रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में पार्षदों ने मेयर पर गंभीर आरोप लगाएते हुए पुलिस को तहरीर दी है. पार्षदों का आरोप है कि मीटिंग के दौरान मेयर ने उनको पिटवाने के इरादे से बाहर से कुछ लोगों को बुलवाया था. वहीं, पार्षदों ने मामले की निष्पक्ष जांच करने और मेयर के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है.
पार्षदों ने मेयर पर आरोप लगाते हुए बताया कि मेयर ने बीते दिन 15 अगस्त को लेकर पार्षदों और जिम्मेदार नागरिकों की एक मीटिंग बुलाई थी. मीटिंग में सभी से सुझाव मांगे गए थे. इसी बीच मेयर और पार्षदों के बीच तनातनी हो गई. पार्षदों का आरोप है कि मेयर ने इसी दौरान उनको पिटवाने के इरादे से बाहर से कुछ लोगों को बुलवाया लिया था. तभी पार्षदों से सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी.