उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पार्षदों ने रुड़की मेयर के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर, लगाया ये आरोप - रुड़की हिंदी समाचार

रुड़की में पार्षदों ने मेयर के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर में पार्षदों ने मेयर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं, पार्षदों ने मेयर के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है.

Roorkee
पार्षदों ने मेयर के खिलाफ दी तहरीर

By

Published : Aug 12, 2021, 8:02 PM IST

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में पार्षदों ने मेयर पर गंभीर आरोप लगाएते हुए पुलिस को तहरीर दी है. पार्षदों का आरोप है कि मीटिंग के दौरान मेयर ने उनको पिटवाने के इरादे से बाहर से कुछ लोगों को बुलवाया था. वहीं, पार्षदों ने मामले की निष्पक्ष जांच करने और मेयर के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है.

पार्षदों ने मेयर पर आरोप लगाते हुए बताया कि मेयर ने बीते दिन 15 अगस्त को लेकर पार्षदों और जिम्मेदार नागरिकों की एक मीटिंग बुलाई थी. मीटिंग में सभी से सुझाव मांगे गए थे. इसी बीच मेयर और पार्षदों के बीच तनातनी हो गई. पार्षदों का आरोप है कि मेयर ने इसी दौरान उनको पिटवाने के इरादे से बाहर से कुछ लोगों को बुलवाया लिया था. तभी पार्षदों से सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी.

ये भी पढ़ें: केदारनाथ धाम में PM मोदी के खिलाफ लगे नारे से BJP असहज, दी सफाई

पुलिस को आता देख मेयर द्वारा बुलाए गए बदमाश वहां से भाग गए. इसी को लेकर करीब दो दर्जन पार्षदों ने मेयर और उनके पीए के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर मामले की निष्पक्ष जांच किए जाने की मांग की है. साथ ही पार्षद और उनके पीए के खिलाफ उचित कार्रवाई किए जाने की भी मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details