रुड़की: मंगलौर नगर पालिका के 11 सभासदों में अब पालिका चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी के खिलाफ गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है. दरअसल, नगर पालिका परिषद के चेयरमैन दिलशाद अली के भाई डॉ. शमशाद द्वारा सोशल मीडिया में सभासदों पर आपत्ति जनक टिप्पणी किए जाने के बाद इन लोगों में गुस्सा पनपा है.
रुड़की: नगर पालिका अध्यक्ष के भाई के खिलाफ सभासदों का फूटा गुस्सा - Mangalore Municipality
मंगलौर नगर पालिका के 11 सभासदों में अब पालिका चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी के खिलाफ गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है. दरअसल, नगर पालिका परिषद के चेयरमैन दिलशाद अली के भाई डॉ. शमशाद द्वारा सोशल मीडिया पर सभासदों पर आपत्ति जनक टिप्पणी किए जाने के बाद लोगों में गुस्सा पनपा है.
नगर पालिका अध्यक्ष के भाई के खिलाफ सभासदों का फूटा गुस्सा
पढ़े-लॉकडाउन में फंसे पौड़ी जिले के 140 लोगों की हुई घर वापसी
आपको बता दें कि मंगलौर के सभासदों ने एक प्रेस वार्ता कर आरोप लगाया गया है कि सभासदों ने एक्पायरी कीटनाशक का खुलासा करने के बाद चेयरमैन के भाई की तरफ से अनापशनाप बयानबाज़ी की जा रही है, जिसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं कुछ सभासदों ने यह भी आरोप लगाया है कि एक्पायरी कीटनाशक मामले में दर्ज हुए मुकदमे को लेकर भी चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी बोखलाए हुए हैं.
Last Updated : May 4, 2020, 10:30 AM IST