उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: नगर पालिका अध्यक्ष के भाई के खिलाफ सभासदों का फूटा गुस्सा

मंगलौर नगर पालिका के 11 सभासदों में अब पालिका चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी के खिलाफ गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है. दरअसल, नगर पालिका परिषद के चेयरमैन दिलशाद अली के भाई डॉ. शमशाद द्वारा सोशल मीडिया पर सभासदों पर आपत्ति जनक टिप्पणी किए जाने के बाद लोगों में गुस्सा पनपा है.

Roorkee
नगर पालिका अध्यक्ष के भाई के खिलाफ सभासदों का फूटा गुस्सा

By

Published : May 3, 2020, 11:07 PM IST

Updated : May 4, 2020, 10:30 AM IST

रुड़की: मंगलौर नगर पालिका के 11 सभासदों में अब पालिका चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी के खिलाफ गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है. दरअसल, नगर पालिका परिषद के चेयरमैन दिलशाद अली के भाई डॉ. शमशाद द्वारा सोशल मीडिया में सभासदों पर आपत्ति जनक टिप्पणी किए जाने के बाद इन लोगों में गुस्सा पनपा है.

सभासदों का फूटा गुस्सा

पढ़े-लॉकडाउन में फंसे पौड़ी जिले के 140 लोगों की हुई घर वापसी

आपको बता दें कि मंगलौर के सभासदों ने एक प्रेस वार्ता कर आरोप लगाया गया है कि सभासदों ने एक्पायरी कीटनाशक का खुलासा करने के बाद चेयरमैन के भाई की तरफ से अनापशनाप बयानबाज़ी की जा रही है, जिसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं कुछ सभासदों ने यह भी आरोप लगाया है कि एक्पायरी कीटनाशक मामले में दर्ज हुए मुकदमे को लेकर भी चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी बोखलाए हुए हैं.

Last Updated : May 4, 2020, 10:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details