लक्सरः नगर पालिका परिषद के वॉर्ड 4 की महिला सभासद पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है. नगर के ही एक व्यक्ति ने सभासद के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि सभासद के चुनाव जीतने के बाद तीसरा बच्चा पैदा हुआ है. ऐसे में उनकी सदस्यता रद्द की जानी चाहिए. वहीं, मामले में जांच के बाद एसडीएम पूरन सिंह राणा ने सभासद को सदस्यता के लिए अयोग्य करार देते हुए डीएम को रिपोर्ट भेज दी है.
दरअसल, बीते दिनों शिवपुरी मोहल्ला निवासी पंकज बंसल ने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र भेजा था. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि लक्सर नगर पालिका में वॉर्ड नंबर 4 शिवपुरी पूर्वी से निर्वाचित महिला सभासद अनीता पांचाल के 3 बच्चे हो चुके हैं. इस कारण नियमानुसार अब वो वार्ड सदस्य बने रहने के योग्य नहीं हैं.
महिला सभासद सदस्यता पर लटकी कार्रवाई की तलवार. ये भी पढ़ेंःबीजेपी के नए कार्यालय पर कांग्रेस का हमला, कहा- धन को लगा रही ठिकाने
वहीं, शिकायत मिलने के बाद डीएम ने एसडीएम लक्सर को मामले की जांच के आदेश दिए थे. जांच में एसडीएम पूरन सिंह राणा ने पाया कि नगरपालिका परिषद के चुनाव के समय 20 अगस्त 2018 में नीता पांचाल के दो बच्चे थे. जबकि, 2 सितंबर 2018 में बोर्ड की सदस्यता पाने के बाद 1 साल के भीतर ही उनका तीसरा बच्चा हुआ है.
बता दें कि, नगर पालिका परिषद अधिनियम में हुए संशोधन के अनुसार पद ग्रहण के 300 दिन की अवधि के भीतर तीसरे बच्चे के जन्म होने पर सदस्यता वैद्य नहीं मानी जाती है. इस आधार पर एसडीएम पूरन सिंह राणा ने नीता पांचाल को पालिका बोर्ड की सदस्यता के लिए अयोग्य करार दिया है. एसडीएम राणा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई है. आगे की कार्रवाई वहीं से होगी.