रुड़की: रुड़की नगर निगम के पार्षद नवनीत शर्मा के पालतू कुत्ते शेरा को उनके पड़ोसी ने एयरगन की गोली मारकर मौत की घाट उतार दिया. सूचना मिलते ही पार्षद नवनीत शर्मा जैसे ही अपने आवास पर पहुंचे तो कुत्ते को मरा देख उनके होश उड़ गए. जिसके बाद पार्षद नवनीत शर्मा रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली पहुंचे. जहां उन्होंने आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर देते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है. वहीं, अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
रुड़की के साउथ सिविल लाइन निवासी पार्षद नवनीत शर्मा का पालतू कुत्ता था, जिसका नाम शेरा था. बताया जा रहा है कि शेरा बाहर मोहल्ले में घूम रहा था. तभी रवि नाम के शख्स ने उसे एयरगन से गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. पार्षद नवनीत शर्मा का कहना है कि वो डीजीपी के कार्यक्रम में मंगलौर गए हुए थे, जहां उन्हें इस घटना की जानकारी मिली. तहरीर में बताया गया है कि कुत्ते को मारने में विवेक की भी अहम भूमिका है, जिसने रवि को कुत्ते को मारने के लिए उकसाया था.