ऋषिकेश:कोरोना काल में चार महीने से लगातार अपनी सेवाएं दे रहे स्वास्थ्य कर्मियों को वेतन नहीं मिलने से उनके और उनके परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. उच्च अधिकारियों से शिकायत के बाद भी अभी तक उनकी सुनवाई नहीं हुई है, जिसके बाद अब स्वास्थ्य कर्मियों ने कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है.
दरअसल, ऋषिकेश से सटे पौड़ी जनपद के स्वर्गाश्रम क्षेत्र में करीब 22 फार्मासिस्ट और स्टाफ नर्सों को सरकार ने अनुबंध पर भर्ती किया था. इन तमाम स्वास्थ्य कर्मियों को स्वर्गाश्रम में बने दो क्वारंटाइन सेंटर में भेजे गए लोगों की देखरेख के साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में भी सहयोग के लिए लगाया गया है.