उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: बीईजी एंड सेंटर में 'कोरोना वॉरियर्स' को किया गया सम्मानित

आज रुड़की बीईजी एंड सेंटर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें पुलिस कर्मी, आर्मी के स्वास्थ्य कर्मी सहित कई कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया.

रुड़की
रुड़की

By

Published : May 3, 2020, 7:41 PM IST

Updated : May 4, 2020, 11:38 AM IST

रुड़की: चीफ डिफेंस ऑफ़ स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों को कोरोना योद्धाओं के सम्मान के निर्देश दिए हैं. आज रुड़की बीईजी एंड सेंटर में भी एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें पुलिस कर्मी, आर्मी के स्वास्थ्य कर्मी सहित कई कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया. आर्मी बैंड की धुन पर सभी कोरोना योद्धाओं का स्वागत भी हुआ.

'कोरोना वॉरियर्स' को किया गया सम्मानित.

आज बीईजी एंड सेंटर रुड़की में कोरोना योद्धाओं के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया. ब्रिगेडियर रघु श्रीनिवास ने कहा कि हम सैन्य बल की ओर से सभी कोरोना योद्धाओं, डॉक्टरों, नर्सों, सफाई कर्मचारियों, पुलिस, होम गार्ड, डिलिवरी ब्वॉय और मीडिया के लोगों का शुक्रिया करना चाहते हैं, जो हम तक सरकार के संदेश पहुंचा रहे हैं.

पढ़े: सेना ने कोरोना वॉरियर्स का अनोखे तरीके से किया सम्मान, कैबिनेट मंत्री कौशिक का सलाम

उन्होंने कहा कि बीईजी एंड सेंटर के कर्मचारियों ने महामारी की लड़ाई में एमएच तैयार करने के लिए अपना पूरा योगदान दिया है. कार्यक्रम में सेना के बैंड से देशभक्ति और अन्य धुनें बजाकर कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया.

Last Updated : May 4, 2020, 11:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details