उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना का साया कुंभ पर भी छाया - special team of SDRF to be deployed

कुंभ मेले के दौरान हरिद्वार में एसडीआरएफ की कई ऐसी टीमें तैनात होंगी. जिन्हें विशेष रूप से कोरोना वायरस से लड़ने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

Kumbh 2021
'कोरोना' के बादल कुंभ पर छाए

By

Published : Mar 18, 2020, 4:53 PM IST

Updated : Mar 18, 2020, 4:58 PM IST

हरिद्वार: अगले साल होने वाले ऐतिहासिक कुंभ पर भी कोरोना वायरस का असर पड़ सकता है. ऐसे में जिला प्रशासन अपनी तैयारियों में जुट गया है. कुंभ मेले के दौरान हरिद्वार में एसडीआरएफ की कई ऐसी टीमें तैनात होंगी. जिन्हें विशेष रूप से कोरोना वायरस से लड़ने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

'कोरोना' के बादल कुंभ पर छाए.

वहीं बुधवार को कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल हरिद्वार के जूना अखाड़े पहुंचे और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री हरिगिरि से मुलाकात की. बातचीत के दौरान संजय गुंज्याल ने कहा कि कुंभ में कोरोना वायरस से निपटने के लिए मेला प्रशासन साधु-संतों के साथ मिलकर विशेष रूप से कार्ययोजना बना रहा है. जिसके तहत यहां आने वाले श्रद्धालुओं और संतों को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जागरूक किया जाएगा. साथ ही कुंभ मेले के दौरान स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीमें भी तैनात की जाएंगी.

ये भी पढ़ें:जनरल-ओबीसी कर्मचारियों के सामने झुकी सरकार, प्रमोशन में आरक्षण खत्म

वहीं, तमाम अखाड़े के साधु संत भी अपने-अपने अनुयायियों से कुंभ मेले के दौरान सजग रहने की अपील करेंगे. आईजी मेला के अनुसार कुंभ में अभी एक साल का समय बाकि है. ऐसे में कुंभ मेला प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर कोई भी कोताही बरतना नहीं चाहता है.

Last Updated : Mar 18, 2020, 4:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details