उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार महाकुंभ में साधु-संतों की बड़े पैमाने पर की जा रही कोरोना टेस्टिंग - Haridwar Mahakumbh Latest News

कोरोनाकाल में हो रहे महाकुंभ में बड़े पैमाने पर साधु-संतों की टेस्टिंग की जा रही है.

corona-testing-of-saints-on-large-scale-at-haridwar-mahakumbh
महाकुंभ में साधु-संतों की बड़े पैमाने पर की जा रही कोरोना टेस्टिंग

By

Published : Apr 8, 2021, 8:47 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में महाकुंभ की शुरुआत हो गई है. कुंभ मेले पर कोरोना का संकट भी मंडरा रहा है. इसी को देखते हुए अब बड़े पैमाने पर कोरोना की टेस्टिंग भी की जा रही है. कई प्राइवेट कंपनियां भी अब टेस्टिंग के कार्य में लगी हैं. साधु-संतों की भी मेला प्रशासन द्वारा टेस्टिंग की जा रही है. जिससे कुंभ मेले पर कोरोना का कोई खतरा न हो. इसके साथ ही कोरोना टेस्टिंग को लेकर साधु-संत भी काफी जागरूक नजर आ रहे हैं.

महाकुंभ में साधु-संतों की बड़े पैमाने पर की जा रही कोरोना टेस्टिंग

कुंभ मेले के स्वास्थ्य मेला अधिकारी अर्जुन सिंह सेंगर का कहना है कि कुंभ मेले में कोरोना के खतरे को देखते हुए साधु-संतों की टेस्टिंग की जा रही है. उसमें जो भी पॉजिटिव आ रहे हैं, उनको आइसोलेट किया जा रहा है. जिनके पास रहने की व्यवस्था नहीं है उन्हें सीसीसी सेंटर में आइसोलेट किया जा रहा है. कुंभ में कई प्राइवेट कंपनियां भी टेस्टिंग का कार्य कर रही हैं.

पढे़ं-उत्तराखंडः कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों के माथे पर बढ़ाई शिकन

वहीं, कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल का कहना है कि कोरोना को देखते हुए काफी सतर्कता बढ़ाई जा रही है. भारत सरकार की गाइडलाइन का पालन कराना, बिना मास्क वालों को मास्क वितरण किया जा रहा है. साथ ही पुलिस चालान भी कर रही है. बिना रजिस्ट्रेशन के जो हरिद्वार आ रहे हैं, उन्हें रोका जा रहा है. आईजी का कहना है कि जो सेंसिटिव क्षेत्र हैं, वहां पर टेस्टिंग भी की जा रही है.

पढे़ं-कुंभ और पूर्णागिरि मेले को लेकर सीएम ने मातृशक्ति को दी फ्री बस सेवा की सौगात

साधु संत भी टेस्टिंग को लेकर काफी जागरूक नजर आ रहे हैं. बड़ी संख्या में टेस्टिंग कराने पहुंच रहे साधु संतों का कहना है कि यह काफी अच्छी बात है कि शासन की तरफ से इस तरह की सुविधा की गई है. अखाड़ों में ही टेस्टिंग की व्यवस्था की गई है. यह सरकार का काफी अच्छा कदम है. बाहर से आने वाले साधु संतों भी इसके लिए जागरूक किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details