रुड़की: देश-दुनिया में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तराखंड सरकार कोरोना को रोकने के लिए युद्धस्तर के प्रयास कर रही है. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए कोविड -19 टेस्ट की सुविधा मंगलौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी उपलब्ध कराई गई है. जिसके चलते अब लोगों को काफी राहत मिलेगी.
मंगलौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना टेस्ट, लोगों को मिलेगी राहत
कोविड-19 टेस्ट की सुविधा मंगलौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपलब्ध है.
उत्तराखंड में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहा है, लोगों की जांच रिपोर्ट आने भी काफी लंबा समय लग जा रह है, जिसकी वजह से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. समस्या को देखते हुए अब रुड़की के मंगलौर सामुदायिक सवास्थ्य केंद्र में कोविड-19 टेस्ट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इस सुविधा के बाद अब स्थानीय लोगों को टेस्ट के लिए नारसन या रुड़की नहीं जाना पड़ेगा.
पढ़ें:'कोरोनिल' पर बाबा रामदेव से जवाब मांगेगी उत्तराखंड सरकार, इम्यूनिटी बूस्टर के नाम पर लिया था लाइसेंस
वहीं, मंगलौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ पीके सिंह के मुताबिक लोगों के लिए मंगलौर स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना टेस्ट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इस सुविधा के शुरू होने से स्थानीय प्रशासन और पुलिस, डॉक्टर्स को काफी सहूलियत मिलेगी.