रुड़की: सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती युवक की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम में हड़कंप मचा हुआ है. मृत युवक के शव को सिविल अस्पताल से सीधे हरिद्वार भेजा गया था, लेकिन हरिद्वार श्मशान घाट समिति ने शव का अंतिम संस्कार नहीं करने दिया. दो घंटे के इंतजार के बाद शव को वापस रुड़की लाया गया. जहां परिजनों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया गया.
रुड़की के प्रेमनगर निवासी 25 साल के युवक की सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में मौत हो गयी थी. उसे खांसी, जुखाम और सांस लेने में दिक्कत के बाद सिविल अस्पताल लाया गया था. जहां चिकित्सकों ने सैंपल लेकर उसका इलाज कर रहे थे, इसी दौरान उसकी मौत हो गई.