रुड़की: उत्तराखंड में कोरोना संदिग्धों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. रुड़की सिविल अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक कोरोना संदिग्ध मरीज अस्पताल से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मरीज की तलाश में उसके घर पहुंची. जहां से संदिग्ध को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. संदिग्ध को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
जानकारी के अनुसार रुड़की का एक युवक दुबई में नौकरी करता है. वह 8 मार्च को दुबई से भारत वापस आया था. सोमवार की शाम वह गले में खरास और बुखार की शिकायत लेकर सिविल अस्पताल पहुंचा. चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे कोरोना का संदिग्ध पाया और उसके बल्ड सैंपल जांच के लिए भेजे गए. इसके बाद उसे हरिद्वार रेफर कर दिया गया, लेकिन जैसे ही अस्पताल कर्मी मरीज को एम्बुलेंस में बैठाने लगे वह मौके से भाग निकला.