रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी एंबुलेंस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता का कहना है कि कोरोना पॉजिटिव होने के बाद जिला प्रशासन ने उसे कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया है. जहां देर रात एंबुलेंस संचालक इरफान पहुंचा और उसके साथ छेड़खानी की.
रुड़की में कोरोना पॉजिटिव महिला से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार - रुड़की में कोरोना पॉजिटिव महिला से छेड़छाड़
रुड़की में कोरोना पॉजिटिव महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी एंबुलेंस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें:महाकुंभ को लेकर मुख्य सचिव ने ली बैठक, समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश
पीड़िता के मुताबिक, कोतवाली क्षेत्र के बिझोली गांव निवासी इरफान एंबुलेंस चलाता है और जबरन कोविड सेंटर में घुसकर उसके साथ छेड़खानी की. इस दौरान पीड़िता ने इरफान को विरोध किया और उसे कमरे से बाहर कर दरवाजा बंद कर दिया. इस दौरान पीड़िता ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी अपने परिजनों को दी. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी एंबुलेंस ड्राइवर इरफान को गिरफ्तार कर लिया है.
TAGGED:
Humanity exceeded limits