हरिद्वार:कोरोना से अबतक अछूते रहे हरिद्वार शहर क्षेत्र में भी कोरोना ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. शहर में आज दो लोग कोरोना पॉजिटिव आये हैं, जिनमें से एक जिला चिकित्सालय की स्टाफ नर्स है जबकि दूसरा हरिद्वार के सप्त ऋषि क्षेत्र का रहने वाला एक व्यक्ति है. बताया जा रहा है कि क्वारंटाइन में रह रहे इस व्यक्ति ने सोमवार (25 मई) को भूपतवाला क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक की मौजूदगी में हुए राशन वितरण कार्यक्रम में भी भाग लिया था.
ये खबर सामने आने के बाद से ही प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. खुद कोरोना पॉजिटिव इस व्यक्ति ने ईटीवी भारत से फोन पर बातचीत में मंत्री के कार्यक्रम में मौजूद रहने की बात स्वीकार की है.
यह भी पढें:ऋषिकेश-हरिद्वार हाईवे पर चलती कार में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
कर्मकांड और पूजा पाठ का काम करने वाले इस व्यक्ति ने दो दिन पहले कोरोना के संदिग्ध लक्षणों के बाद खुद ही अपना सैंपल टेस्टिंग के लिये दिया था. स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लेकर इसे होम क्वारंटाइन कर दिया था. व्यक्ति की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है. इसी बीच नियमों का उल्लंघन करते हुये ये शख्स बीते रोज राशन लेने मंत्री के कार्यक्रम में जा पहुंचा. इस कार्यक्रम में राशन वितरण मंत्री मदन कौशिक ने किया था.
इस संबंध में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने ईटीवी भारत से हुई बातचीत में कहा कि वह जांच करवा रहे हैं कि वो शख्स कार्यक्रम में शामिल था कि नहीं. हालांकि, इस व्यक्ति ने फोन पर हुई बातचीत में इस बात को स्वीकार भी किया है कि वह मंत्री मौजूदगी में राशन वितरण कार्यक्रम में शामिल था.
यह भी पढ़ें:रुद्रपुर: मुंबई से लौटे दो युवकों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि
गौर हो कि हरिद्वार शहर और कनखल अबतक कोरोना से अछूते थे. लेकिन अब हरिद्वार के शहरी इलाके में दो कोरोना मरीजों की पुष्टि से हड़कंप मचा हुआ है. कनखल में रहने वाली एक सरकारी अस्पताल की नर्स में भी कोरोना की पुष्टि हुई है. यह नर्स फिलहाल कुछ समय से हरिद्वार के भूपतवाल में रह रही है.