रुड़की: गंगनहर कोतवाली इलाके से भागे कोरोना पॉजिटिव को पुलिस ने फिरोजाबाद से पकड़ लिया है. पुलिस ने संक्रमित को एक निजी हास्पिटल में आइसोलेट कर दिया गया है. इसके साथ ही रुड़की पुलिस ने कोरोना पॉजिटिव के खिलाफ झूठी सूचना देने और होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर संबंधित धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कर लिया है.
बता दें कि, बीती 29 मई को दिल्ली से रुड़की लौटे एक व्यक्ति का नारसन बोर्डर पर सैंपल लिया गया था. इसके बाद प्रशासन द्वारा व्यक्ति को होम क्वारंटाइन में रहने के निर्देश दिए गए थे. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जब स्वास्थ्य विभाग और पुलिसकर्मी व्यक्ति के घर पहुंचे तो उसका पता गलत निकला. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस ने व्यक्ति की तलाश शुरू करते हुए परिजनों से संपर्क साधा. लेकिन, व्यक्ति का कुछ पता नहीं लग सका.