उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: सात साल का बच्चा निकला कोरोना पॉजिटिव, पूरा गांव सील - बच्चे में कोरोन पॉजिटिव

हरिद्वार जिले के लक्सर के दाबकी गांव में सात साल के बच्चा में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि मिली है. जिसके बाद लक्सर प्रशासन ने गांव को सील कर दिया है.

laksar
गांव सील

By

Published : May 22, 2020, 11:57 PM IST

लक्सर: हरिद्वार जिले के दाबकी कला गांव के सात साल के बच्चे में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. पिछले दिनों बच्चा अपनी मां के साथ इलाज के लिए ऋषिकेश एम्स गया था. जहां उसका कोरोना टेस्ट हुआ, जो पॉजिटिव पाया गया. जिसके चलते अब प्रशासन ने दाबकी गांव को सील कर दिया है.

बता दें कि दाबकी गांव के सात साल के बच्चे का एम्स (ऋषिकेश) में किसी बीमारी को लेकर इलाज चल रहा था. वह अपनी मां के साथ इलाज के लिए एम्स जाया करता था. बीते 19 मई को उसे इलाज के लिए एम्स लाया गया था. जहां उसकी जांच किए जाने पर उसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. लक्सर क्षेत्र में कोरोना का ये दूसरा मामला है. क्योंकि बच्चे का कोरोना टेस्ट ऋषिकेश एम्स में हुआ, इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित इस बच्चे को देहरादून जिले के संक्रमित मरीजों में जोड़ा है. इसलिए इस बच्चे को देहरादून जिले के कोरोना मरीजों में गिना जायेगा.

पढ़ें:ETV BHARAT की खबर पर लगी मुहर, चारों धाम सहित अन्य मंदिरों के होंगे ऑनलाइन दर्शन

वहीं, लक्सर के एसडीएम पूरन सिंह राणा ने बताया कि बच्चे में कोरोना की पुष्टि के बाद दाबकी गांव को सील कर दिया गया है. साथ ही बच्चे के परिजनों को भी आइसोलेट किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details