हरिद्वार: उत्तराखंड में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसको लेकर शासन-प्रशासन ने सभी को सार्वजनिक जगहों पर सोशल-डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग अनिवार्य कर दिया है. इसके बावजूद भी लोग नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखाई दे रहे हैं.
हरिद्वार में सार्वजनिक जगह हरकी पौड़ी मुख्य बाजार और तमाम चौक चौराहों पर लोग बिना मास्क के ही घूमते दिखाई दिए. जिसको लेकर पुलिस-प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है. वहीं कार्रवाई के बावजूद भी लोग नियम तोड़ते दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में पुलिस अब इन लोगों को जागरूक करने के लिए सामाजिक संस्थाओं का सहारा लेने की बात कर रही है.
हरिद्वार में लोग नहीं कर रहे नियमों का पालन, सीओ यातायात संजय विश्नोई का कहना है कि पूरे प्रदेश में और विशेषकर देहरादून और हरिद्वार में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. 15 से 20 दिन में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ी है. इसको देखते हुए उच्च अधिकारियों ने सोशल-डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग अनिवार्य कर दिया है. पुलिस भी सभी सार्वजनिक जगहों और बाजारों में नियम तोड़ने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है.
पढ़ें- हरकी पैड़ी पर दीवार का निर्माणकार्य जल्द होगा पूरा, केंद्रीय मंत्री कर सकते हैं लोकार्पण
संजय विश्नोई का कहना है कि शासन-प्रशासन की ओर से मास्क का प्रयोग नहीं करने पर दंड का प्रावधान भी किया है. पहले मास्क नहीं पहनने पर 100 रुपए का जुर्माना होता था अब एक हजार रुपए तक का जुर्माना लगाया जा रहा है. इसके बावजूद भी काफी लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं.