उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में कोरोना निगरानी कार्य दल का गठन

लक्सर में कोविड-19 संक्रमण रोकथाम एवं बचाव के लिए निगरानी कार्य दल का गठन किया गया. इसके लिए पूरे तहसील को 4 जोन में बांटा गया और नोडल अधिकारी नामित किये गये हैं.

monitoring task force
कोरोना निगरानी कार्य दल का गठन

By

Published : May 27, 2021, 12:12 PM IST

लक्सर:हरिद्वार की लक्सर तहसील में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए ग्राम स्तर पर निगरानी एवं कार्य दल का गठन किया गया है. इसके लिए पूरे तहसील को 4 जोन में बांटते हुए नोडल अधिकारी नामित किये गये हैं.

ये भी पढ़ें: घटी कोरोना की रफ्तार, लेकिन मौत के आंकड़े अब भी डरावने

आपको बता दें कि जोनल अधिकारियों के अधीन न्याय पंचायत को सेक्टर मानते हुए सेक्टर अधिकारी नामित किये गये हैं. सेक्टर अधिकारियों के अधीन ग्राम पंचायत प्रभारी और राजस्व ग्राम स्तर पर सह-प्रभारी नामित किये गये हैं. प्रत्येक राजस्व ग्राम स्तर पर एक शिक्षक, एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एक आशा कार्यकर्ता की टीम बनाई गई है. ये टीम ग्राम स्तर पर समस्त कार्यों जैसे कोविड-19 टीकाकरण और कोरोना टेस्ट शिविर आयोजन में सहयोग, कंटेनमेंट जोन में हेल्प डेस्क की व्यवस्था, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशन वितरण में सहयोग, होम आइसोलेशन तथा होम क्वारंटाइन किए गए व्यक्तियों की निगरानी, गांव में लोगों के स्वास्थ्य की निगरानी, सैनिटाइजेशन की व्यवस्था पर नजर रखेंगे. साथ ही निकटवर्ती बाजार व्यवस्था एवं मूल्य नियंत्रण में सहयोग आदि के साथ ही ग्राम स्तर पर अन्य सभी आवश्यक कार्यों के संपादन में सहयोग देना सुनिश्चित करेंगे. ये लोग प्रतिदिन की रिपोर्ट प्रेषित करने के लिए उत्तरदाई होंगे.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी के नीलकंठ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल को कारण बताओ नोटिस जारी

सूक्ष्म नियोजन करते हुए संबंधित टीमों को सहयोग देने हेतु संबंधित क्षेत्र के लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, पुलिस चौकी प्रभारी, थानाध्यक्ष/प्रभारी निरीक्षक कोतवाली आदि को भी टीम में स्थान दिया गया है.

ग्राम स्तरीय निगरानी तथा कार्य दलों के समस्त सदस्यों तथा नोडल अधिकारियों को उपजिलाधिकारी लक्सर द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान किया गया. टीम के सदस्यों द्वारा कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का भरोसा दिया गया है तथा उत्साह व्यक्त किया गया है.

तहसील लक्सर में महामारी नियंत्रण के लिए किये गए इस नवाचारी प्रयास से आने वाले दिनों में संक्रमण की रोकथाम हो सकेगी. सभी प्रभावितों को तत्काल सहायता पहुंचाने में मदद मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details