लक्सर:हरिद्वार की लक्सर तहसील में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए ग्राम स्तर पर निगरानी एवं कार्य दल का गठन किया गया है. इसके लिए पूरे तहसील को 4 जोन में बांटते हुए नोडल अधिकारी नामित किये गये हैं.
ये भी पढ़ें: घटी कोरोना की रफ्तार, लेकिन मौत के आंकड़े अब भी डरावने
आपको बता दें कि जोनल अधिकारियों के अधीन न्याय पंचायत को सेक्टर मानते हुए सेक्टर अधिकारी नामित किये गये हैं. सेक्टर अधिकारियों के अधीन ग्राम पंचायत प्रभारी और राजस्व ग्राम स्तर पर सह-प्रभारी नामित किये गये हैं. प्रत्येक राजस्व ग्राम स्तर पर एक शिक्षक, एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एक आशा कार्यकर्ता की टीम बनाई गई है. ये टीम ग्राम स्तर पर समस्त कार्यों जैसे कोविड-19 टीकाकरण और कोरोना टेस्ट शिविर आयोजन में सहयोग, कंटेनमेंट जोन में हेल्प डेस्क की व्यवस्था, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशन वितरण में सहयोग, होम आइसोलेशन तथा होम क्वारंटाइन किए गए व्यक्तियों की निगरानी, गांव में लोगों के स्वास्थ्य की निगरानी, सैनिटाइजेशन की व्यवस्था पर नजर रखेंगे. साथ ही निकटवर्ती बाजार व्यवस्था एवं मूल्य नियंत्रण में सहयोग आदि के साथ ही ग्राम स्तर पर अन्य सभी आवश्यक कार्यों के संपादन में सहयोग देना सुनिश्चित करेंगे. ये लोग प्रतिदिन की रिपोर्ट प्रेषित करने के लिए उत्तरदाई होंगे.