मसूरी/हरिद्वार/सोमेश्वर/चमोली:देश के साथ साथ प्रदेश में भी कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को प्रदेश में 2402 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, 17 लोगों की मौत हो गई है. देवभूमि में भी कोरोना एक बार फिर से कहर बरपाने लगा है. मसूरी में 60 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. वहीं, हरिद्वार के पूर्व मेयर भी मनोज गर्ग की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है.
मसूरी में 60 एक्टिव कोरोना संक्रमित
मसूरी बर्लोगंज क्षेत्र के में पांच सितारा होटल जेपी रेजिडेंसी मैनर में 8 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से हड़कंप मच गया. वहीं, उप जिला चिकित्सालय में तैनात एक पीआरडी जवान भी कोरोना संक्रमित मिला है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी को होम आइसोलेट किया है. वहीं, शुक्रवार को मसूरी में 18 कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिसके बाद शहर में एक्टिव मरीजों की संख्या 60 हो गई है. सभी मरीजों को होम आईसोलेट किया गया है.
पूर्व मेयर भी कोरोना संक्रमित
हरिद्वार महाकुंभ में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं. साधु संतों के साथ अब नेता भी संक्रमित हो रहे हैं. पूर्व मेयर मनोज गर्ग और उनके दोनों बेटों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मनोज गर्ग ने बताया कि उन्होंने अपने आपको 3 दिन से घर पर ही आइसोलेट कर रखा है. वे लगातार कुंभ के आयोजनों में लोगों से मिल रहे थे. उन्होंने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से जांच कराने की अपील की है.
ये भी पढ़ें:आज 10.30 बजे से प्रदेशभर में नाइट कर्फ्यू लागू, इन्हें मिलेगी छूट
सोमेश्वर में 2 कॉलेज प्रवक्ता कोरोना संक्रमित
वहीं, सोमेश्वर के राजकीय इंटर कॉलेज में 2 प्रवक्ताओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद कॉलेज को अगले 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया है और 10 अन्य शिक्षकों कर्मचारियों को होम आइसोलेशन में जाने के निर्देश दिए गए हैं. राजकीय इंटर कॉलेज सोमेश्वर के प्रधानाचार्य ने मामले की जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी ताकुला को दी है. साथ ही विद्यालय को 3 दिन के लिए बंद करने का निर्णय लिया है.
चमोली में कोरोना संक्रमित की मौत
जिले में शुक्रवार को 21 नये कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. ऐसे में अब जिले में सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या 71 पहुंच गई है. जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. जीवन सिंह चुफाल ने बताया कि गुरुवार को सीएचसी जोशीमठ से बचन सिंह गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय पहुंचा था. इस दौरान सीएचसी जोशीमठ से भेजी गई एंटीजन टेस्ट में उस व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव थी. लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसका फिर से कोरोना टेस्ट करवाया, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई. जिसके बाद चिकित्सकों ने उसे कोविड वार्ड में शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू की, इसी दौरान उसकी मौत हो गई.
शिक्षक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
बागेश्वर के पदम सिंह परिहार राजकीय इंटर कालेज वज्यूला में एक शिक्षक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आन से हड़कंप मच गया. विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव मिश्रा ने बताया कि शिक्षक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आते ही उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग को सूचना दे दी. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम विद्यालय में पहुंची है और विद्यालय के स्टाफ के साथ-साथ छात्र छात्राओं का कोविड स्वास्थ्य परीक्षण किया गया.