उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना के साये में मनेगी ईद, इतने लोग ही पढ़ेंगे ईद की नमाज - कोरोना प्रोटोकॉल

इस बार भी ईद का त्योहार कोरोना की साये में ही मनेगा, तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस बार भी केवल पांच-पांच लोग ही ईद की नमाज पढ़ सकेंगे.

ईद उल फितर
ईद उल फितर

By

Published : May 12, 2021, 7:52 AM IST

रुड़की: पिछले साल की तरह इस साल भी ईद के त्योहार पर कोरोना का प्रभाव रहेगा. कोरोना की दूसरी लहर में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है, जिसके चलते प्रदेशभर में कोविड कर्फ्यू लागू किया गया है. ईद के पर्व को लेकर प्रशासनिक अधिकारी, मुस्लिम धर्मगुरुओं और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर समन्वय स्थापित कर रहे हैं. कोविड प्रोटोकॉल के तहत इस बार भी ईदगाह और मस्जिदों में सिर्फ पांच-पांच लोग ही ईद की नमाज पढ़ सकेंगे, बाकी लोगों को घर में रहने की हिदायत दी गई है.

ईद पर कोरोना का साया

कोरोना गाइडलाइन के अंतर्गत मनेगा ईद

गौरतलब है कि चांद नजर आने के बाद 14 मई को ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाएगा, जिसको लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है. एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल का कहना है कि ईद की नामाज कोविड की गाइडलाइन के अनुसार पढ़ी जाएगी, इसको लेकर सभी लोगों से बातचीत कर सहमति बन गई है.

पढ़ें: रुड़की में 320 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ तीन गिरफ्तार

रुड़की एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि ईद की नामाज को लेकर सभी लोगों से अपील की गई है कि वो घर मे ही रहकर नामाज पढ़े, ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सकें. इसको लेकर जिला अधिकारी ने भी दिशा निर्देश जारी किए है. उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का सभी लोग पालन करें, बेवजह घरों से बाहर ना निकलें. उन्होंने बताया कि क्षेत्र के सभी थाना, कोतवालियों में यह निर्देश दे दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details