उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

IIT रुड़की के दीक्षांत समारोह के दौरान राष्ट्रपति की सुरक्षा में बड़ी चूक - 19वां रुड़की आईआईटी दीक्षांत समारोह

आईआईटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने आए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सुरक्षा में भारी चूक देखने को मिली. सुरक्षाकर्मियों ने परिसर में दाखिल होने वाले लोगों के बैग तक चेक नहीं किए.

दीक्षांत समारोह

By

Published : Oct 4, 2019, 2:59 PM IST

रुड़की: आईआईटी के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए पिछले सप्ताह भर से प्रशासन तैयारियां कर रहा था. सुरक्षा के मद्देनजर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए थे, लेकिन राष्ट्रपति के आगमन पर सुरक्षा में बड़ी चूक नजर आई. करीब साढ़े 10 बजे राष्ट्रपति का काफिला रुड़की आईआईटी में दाखिल हुआ. लगभग एक घंटे तक राष्ट्रपति यहां मौजूद रहे. इसी दौरान रुड़की आईआईटी के गेटों पर सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही देखने को मिली.

राष्ट्रपति की सुरक्षा में चूक.

सुरक्षाकर्मियों ने आईआईटी में दाखिल होने वाले लोगों के बैग तक चेक नहीं किए. साथ ही बाइक की चेकिंग भी नहीं की, जबकि मीडियाकर्मियों को मोबाइल और कैमरे ले जाने तक की अनुमति नहीं दी गयी थी. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था पर तमाम तरह के सवाल खड़े होना लाजिमी है.

यह भी पढ़ेंःIIT दीक्षांत समारोह का शुभारंभ, राष्ट्रपति के हाथों मेडल पाकर खुश हुए छात्र

कार्यक्रम के लिए चप्पे-चप्पे पर नजर गड़ाई गई थी, लेकिन कार्यक्रम स्थल पर जहां राष्ट्रपति का कार्यक्रम चल रहा था उसी समय आईआईटी में दाखिल होने वाले आम लोगों के बैग तक नहीं चेक किए गए. वहीं बाइकों में लगे बैग और डिग्गियों को भी चेक करने की जहमत सुरक्षाकर्मियों ने नहीं उठाई. कार्यक्रम के दौरान आईआईटी के गेटों पर चेकिंग की खानापूर्ति होती दिखाई दी, जिसे बड़ी चूक कहा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details