लक्सर: प्रतापपुर गांव में भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद(Dispute in Pratappur village of Laksar) हुआ.देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडे लेकर आमने-सामने आ गए. जिसके बाद मारपीट होने लगी. इस मारपीट में तीन से चार लोग घायल भी हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात (Police force deployed in Pratappur village) किया गया है.
प्रतापपुर गांव में विवाद (dispute in pratappur village) की सूचना मिलते ही लक्सर के एसडीएम गोपाल राम बिनवाल, तहसीलदार शालिनी मौर्य और लक्सर सीओ हेमेंद्र सिंह नेगी पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे. जिसके बाद बातचीत के जरिए दोनों पक्षों को शांत करवाया गया. अधिकारियों के सामने ही एक पक्ष मूर्ति खंडित करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करने लगा.