उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर के प्रतापपुर में बाबा साहेब की मूर्ति को लेकर चलीं लाठियां, कई घायल

लक्सर के प्रतापपुर गांव में विवाद का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि प्रतापपुर गांव में मूर्ति विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये. प्रतापपुर गांव में बढ़ते विवाद को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है.

statue of Babasaheb in Pratappur village
प्रतापपुर गांव में बाबा साहेब की मूर्ति को लेकर विवाद

By

Published : Aug 24, 2022, 7:35 PM IST

Updated : Aug 24, 2022, 7:43 PM IST

लक्सर: प्रतापपुर गांव में भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद(Dispute in Pratappur village of Laksar) हुआ.देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडे लेकर आमने-सामने आ गए. जिसके बाद मारपीट होने लगी. इस मारपीट में तीन से चार लोग घायल भी हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात (Police force deployed in Pratappur village) किया गया है.

प्रतापपुर गांव में विवाद (dispute in pratappur village) की सूचना मिलते ही लक्सर के एसडीएम गोपाल राम बिनवाल, तहसीलदार शालिनी मौर्य और लक्सर सीओ हेमेंद्र सिंह नेगी पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे. जिसके बाद बातचीत के जरिए दोनों पक्षों को शांत करवाया गया. अधिकारियों के सामने ही एक पक्ष मूर्ति खंडित करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करने लगा.

प्रतापपुर गांव में बाबा साहेब की मूर्ति को लेकर विवाद

पढे़ं-आपदा के बाद पहाड़ों की हालत कितनी है खराब, विधायक जी को खुद गिरने पर पता चला, देखें वीडियो

फिलहाल, गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. घटनास्थल पर पुलिस और पीएसी के जवानों की तैनाती की गई है. लक्सर के सीओ हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया गांव में मूर्ति की जमीन को लेकर पहले से ही दो पक्षों में विवाद चला आ रहा है. दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद में हुए घायलों को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया है. गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती भी की गई है. वहीं, एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने बताया जिस स्थान पर मूर्ति रखी गई है, उस भूमि की जांच कराई जाएगी.

Last Updated : Aug 24, 2022, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details