उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, एक-दूसरे पर जमकर की पत्थरबाजी - looking for the attackers of the police

बहादरपुर खादर गांव में सोमवार देर रात पूर्व प्रधान और उनके परिवार से जुडे़ एक पक्ष के बीच पुरीने जमीनी लेनदेन को लेकर झड़प हो गई. जिसमें करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

जमीनी लेनदेन में हुए विवाद के चलते आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

By

Published : May 13, 2019, 12:42 PM IST

Updated : May 13, 2019, 12:48 PM IST

लक्सर: तहसील के बहादरपुर खादर गांव में सोमवार देर रात पूर्व प्रधान और उनके परिवार से जुडे़ एक पक्ष के बीच जमीन लेनदेन को लेकर झड़प हो गई. जिसमें करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

बता दें कि दोनों पक्षों के बीच जमीन की खरीद फरोख्त में हुए लेनदेन के चलते लम्बे समय से विवाद चल रहा था. जिसके चलते विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. इस दौरान पहले पक्ष ने दूसरे के घर में जाकर लाठी डंडों से हमला कर दिया. हमले के दौरान पुरूष घर पर नहीं थे. जिस कारण घर में मौजूद महिलाएं और बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए.

जानकारी देते घायल.

वहीं मामले की सूचना मिलते ही दूसरे पक्ष के परिजनों ने हमलावर पक्ष पर जमकर पथराव किया. जिससे दूसरे पक्ष के लोग भी काफी चोटिल हो गए. वहीं किसी अन्य व्यक्ति ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी. लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही हमलावर आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए.

ये भी पढ़े: जरूरतों को पूरा करने के लिए बन गए स्कूटी चोर, पकड़े गए तो बताई सच्चाई

जिसके बाद पुलिस ने गांव में काफी देर तक कांबिंग की लेकिन हमलावर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाए. वहीं पुलिस ने घायल लोगों का मेडिकल करवाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही आरोपी हमलावरों की तलाश भी की जा रही है.

Last Updated : May 13, 2019, 12:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details