उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: स्कूल बिल्डिंग को लेकर ग्रामीणों और प्रधानाचार्य में विवाद - Controversy over junior high school building

लक्सर के गांव कान्हावाली के पूर्व प्रधान ज्ञान सिंह और पूर्व प्रधान अरविंद कुमार ने ग्रामीणों को साथ लेकर खंड शिक्षा अधिकारी लक्सर के कार्यालय में जाकर एक ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने गांव के स्कूल की पुरानी बिल्डिंग को तोड़ कर नई बिल्डिंग बनाए जाने को लेकर स्कूल के प्रधानाचार्य पर आरोप लगाया है.

laksar
लक्सर

By

Published : Oct 6, 2020, 12:59 PM IST

Updated : Oct 6, 2020, 3:54 PM IST

लक्सर:क्षेत्र के ब्लॉक खानपुर के गांव कान्हावाली के ग्रामीणों ने जूनियर हाई स्कूल की नई बिल्डिंग बनाने में बरती जा रही अनियमितताओं को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने स्कूल की नई बिल्डिंग का निर्माण कार्य को रूकवाने की मांग की है.

बता दें कि, लक्सर के गांव कान्हावाली के पूर्व प्रधान ज्ञान सिंह और पूर्व प्रधान अरविंद कुमार ने ग्रामीणों को साथ लेकर खंड शिक्षा अधिकारी लक्सर के कार्यालय में जाकर एक ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने गांव के स्कूल की पुरानी बिल्डिंग को तोड़ कर नई बिल्डिंग बनाए जाने को लेकर स्कूल के प्रधानाचार्य पर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि जूनियर हाई स्कूल की जो बिल्डिंग उनके गांव में बनाई जा रही है, उसमें भारी अनियमितताएं बरती जा रही है. गलत तरीके से और बिना किसी नक्शे से बनाई जा रही स्कूल बिल्डिंग को प्रधानाचार्य अपनी मन मर्जी से बना रहा है.

ग्रामीणों का कहना है कि पुरानी बिल्डिंग के साथ मिलाकर नई बिल्डिंग को बनाया जाए. अलग से कोई निर्माण कार्य नहीं होना चाहिए. लेकिन प्रधानाचार्य किसी की बात नहीं सुन रहा है. साथ ही पुरानी शिक्षा समिति के अध्यक्ष के साथ मिलकर मन मर्जी कर रहा है. इस बात को लेकर कई बार प्रधानाचार्य और ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया है. ग्रामीणों ने कहा कि नई समिति बनाकर सभी अभिभावकों की सलाह से ही कार्य किया जाए.

स्कूल बिल्डिंग को लेकर ग्रामीणों और प्रधानाचार्य में विवाद.

पढ़ें:उत्तराखंड बीजेपी की नई कार्यकारिणी गठित, कई नए चेहरे शामिल

इस संबंध में स्कूल के प्रधानाचार्य का कहना है कि पुरानी बिल्डिंग की निलामी करके उसकी जगह नई बिल्डिंग बनाई जा रही है. इसमें कोई धांधली नहीं हो रही है. गांव वालों द्वारा उसपर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं. उन्हें जांच करवाने में कोई गुरेज नहीं है.

Last Updated : Oct 6, 2020, 3:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details