लक्सर:क्षेत्र के ब्लॉक खानपुर के गांव कान्हावाली के ग्रामीणों ने जूनियर हाई स्कूल की नई बिल्डिंग बनाने में बरती जा रही अनियमितताओं को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने स्कूल की नई बिल्डिंग का निर्माण कार्य को रूकवाने की मांग की है.
बता दें कि, लक्सर के गांव कान्हावाली के पूर्व प्रधान ज्ञान सिंह और पूर्व प्रधान अरविंद कुमार ने ग्रामीणों को साथ लेकर खंड शिक्षा अधिकारी लक्सर के कार्यालय में जाकर एक ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने गांव के स्कूल की पुरानी बिल्डिंग को तोड़ कर नई बिल्डिंग बनाए जाने को लेकर स्कूल के प्रधानाचार्य पर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि जूनियर हाई स्कूल की जो बिल्डिंग उनके गांव में बनाई जा रही है, उसमें भारी अनियमितताएं बरती जा रही है. गलत तरीके से और बिना किसी नक्शे से बनाई जा रही स्कूल बिल्डिंग को प्रधानाचार्य अपनी मन मर्जी से बना रहा है.