उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'हजार दो हजार में बिकते हैं पार्षद', रुड़की मेयर का विवादित वीडियो वायरल - No dispute between mayor and councilors

विवादों के कारण चर्चाओं में रहने वाले रुड़की के मेयर गौरव गोयल का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में मेयर पार्षदों के लिए विवादित बयान दे रहे हैं. वह कुछ पार्षदों पर कई गंभीर आरोप भी लगा रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद मेयर और पार्षदों के बीच विवाद बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.

Roorkee Mayor Gaurav Goyal
रुड़की मेयर गौरव गोयल

By

Published : Apr 24, 2022, 4:05 PM IST

Updated : Apr 24, 2022, 4:13 PM IST

रुड़की:नगर निगम रुड़की के मेयर गौरव गोयल (Roorkee Mayor Gaurav Goyal) अक्सर चर्चाओं में रहते हैं. इसी तरह एक बार फिर एक वीडियो के कारण गौरव गोयल चर्चाओं में हैं. मेयर गौरव गोयल का एक वीडियो (video of Mayor Gaurav Goel) सोशल मीडिया में वायरल है. वीडियो में मेयर कुछ पार्षदों के लिए विवादित बयान दे रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब मेयर और पार्षदों के बीच विवाद और ज्यादा बढ़ने की संभावना भी जताई जा रही है.

वीडियो में मेयर कुछ पार्षदों को लुच्चा बताते हुए कह रहे हैं कि वह इन लुच्चों के बीच फंस गए हैं. इसके बाद मेयर कहते हैं कि कुछ पार्षदों की स्थिति इतनी खराब है कि वो हजार दो हजार रूपये भी लेने के लिए तैयार रहते हैं. उसके बाद उन्होंने कहा कि तीन पार्षद ऐसे हैं जो कुछ पार्षदों के लिए लेनदेन का कार्य करते हैं. बोर्ड की बैठक में एक विवादित लीज की संपत्ति का प्रस्ताव भी पास किया गया है. इस वीडियो में मेयर विवादित लीज की संपत्ति को लेकर कुछ पार्षदों में पैसे बंटे हैं, ऐसा भी कहते हुए दिखाई दे रहे है.

रुड़की मेयर का विवादित वीडियो वायरल
ये भी पढ़ेंः महिला पार्षद ने मेयर को दी थप्पड़ मारने की धमकी, नगर निगम रुड़की की बोर्ड बैठक में हुआ हंगामा

बता दें कि नगर निगम रुड़की में बीते रोज बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें जमकर हंगामा हुआ. वहीं, यह वीडियो बैठक के समापन के बाद बीती शाम का बताया जा रहा है. जब मेयर गौरव गोयल कुछ पत्रकारों और अपने कुछ समर्थकों के साथ बातचीत कर रहे थे. पार्षदों के बारे में विवादित बातचीत होता देख किसी ने उनका ये वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Last Updated : Apr 24, 2022, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details