हरिद्वारःअखिल भारतीय हिन्दू महासभा की पदाधिकारी और निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती ने गणतंत्र दिवस को लेकर विवादित बयान दिया है. अन्नपूर्णा भारती ने 26 जनवरी को काला दिवस बताया है, साथ ही देश के संविधान को अनैतिक और राष्ट्रविरोधी करार दिया है.
निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती ने हरिद्वार में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 'भारत के मौजूदा संविधान में बदलाव की आवश्यकता है'. उन्होंने 26 जनवरी को काला दिवस बताया है. महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती ने अपने बयान में महात्मा गांधी को देश के बंटवारे और बंटवारे के समय लाखों हिन्दुओं के मौत का जिम्मेदार ठहराया है. अन्नपूर्णा भारती ने कहा 'अगर कोई गांधी बनकर देश के टुकड़े करेगा तो हम गोडसे बनकर गांधी वध करने के लिए तैयार हैं'.