उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: कुड़ी नेतवाला में क्षतिग्रस्त पुल का निर्माण कार्य शुरू - बाणगंगा और पथरी नदी पर पुल क्षतिग्रस्त का निर्माण शुरू

लक्सर विधानसभा खानपुर (Assembly Khanpur) के गांव कुड़ी नेतवाला में पिछले कई सालों से बाणगंगा और पथरी नदी पर क्षतिग्रस्त पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. जिससे लंबे समय से परेशान ग्रामीणों में खुशी है.

Damaged bridge in Kudi Netwala
कुड़ी नेतवाला में क्षतिग्रस्त पुल

By

Published : Dec 11, 2021, 8:22 AM IST

लक्सर:विधानसभा खानपुर (Assembly Khanpur) के गांव कुड़ी नेतवाला में पिछले कई सालों से बाणगंगा और पथरी नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ था. जिसकी वजह से ग्रामीणों को अपने खेतों में आने-जाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. पुल को लेकर ग्रामीणों ने कई बार स्थानीय विधायक को भी अवगत कराया, लेकिन इसके बावजूद विधायक द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई.

इन सबसे परेशान कुड़ी नेतवाला के ग्रामीणों ने बाणगंगा नदी पार करने के लिए लकड़ी का पुल बनाया है. जिसके सहारे ग्रामीण जान जोखिम में डालकर अपने खेतों तक पहुंचते है. इसी लकड़ी के पुल के सहारे ग्रामीण अपने पशुओं के लिए चारा लेने जाते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इस पुल के बनने से सभी ग्राम वासियों को बाणगंगा नदी पार करने में आसानी होगी. लोग अपने खेतों तक ट्रैक्टर-ट्राली लेकर आसानी से आ जा सकेंगे.

पढ़ें:CDS बिपिन रावत को गीत के माध्यम से श्रद्धांजलि, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी दी अपनी आवाज

ग्रामीणों ने कहा कि इस बार खानपुर विधानसभा सीट पर हम परिवर्तन चाहते हैं और विकास कार्य करने वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details