उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की-लक्सर मार्ग का निर्माण शुरू, स्थानीय लोगों में खुशी की लहर - CM Tirath Singh Rawat

रुड़की-लक्सर मार्ग का निर्माण शुरू होने से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है.

Roorkee-Laksar Road
Roorkee-Laksar Road

By

Published : May 22, 2021, 5:41 PM IST

रुड़की: कई वर्षों से क्षतिग्रस्त रुड़की-लक्सर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू होने से लोगों ने राहत की सांस ली है. इलाके के लोग सड़क निर्माण को लेकर सरकार एवं खानपुर विधायक का आभार जता रहे हैं. इस मार्ग को लेकर लोगों ने धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल तक की थी. इस क्षतिग्रस्त मार्ग पर अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होना आम बात थी, इसीलिए लोग इसे खूनी मार्ग भी कहते थे.

रुड़की-लक्सर मार्ग का निर्माण शुरू.

बता दें, रुड़की लक्सर मार्ग पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो गया था, जिसके चलते रोजाना सड़क हादसे हो रहे थे. सड़क निर्माण को लेकर खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने प्रयास शुरू किए थे और केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी के साथ राज्य के सीएम से गुहार लगाई, जिसके बाद सरकार ने सड़क निर्माण के लिये बजट जारी किया. लक्सर से थिथोला तक सड़क का निर्माण हो चुका है. अब लंढोरा में पक्की सड़क बनाई जा रही है. ये सड़क ढंढेरा तक बननी है.

सड़क निर्माण से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर.

पढ़ें- उत्तराखंड में खत्म हुए ब्लैक फंगस के इंजेक्शन, स्वास्थ्य विभाग की जानलेवा लापरवाही

बता दें, रुड़की-लक्सर मार्ग निर्माण के लिए पिछले साल पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी ढंडेरा से लंढौरा तक तिरंगा यात्रा निकाल चुके हैं. तिरंगा यात्रा उन्होंने बैलगाड़ी पर सवाल होकर निकाली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details