उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: लॉकडाउन में छूट मिलते ही कुंभ निर्माण कार्यों में आई तेजी - worker

कोरोना के कारण देश में लगे लॉकडाउन के चलते पिछले 2 महीने से कुंभ के कार्यों को बंद रखा गया था. अब लॉकडाउन में काफी छूट मिलने के बाद कुंभ के निर्माण कार्यों में भी तेजी आने लगी है.

Haridwar
लॉकडाउन में छूट के बाद कुंभ निर्माण कार्यों में आई तेजी

By

Published : Jun 12, 2020, 4:28 PM IST

हरिद्वार: 2021 में होने वाले महाकुंभ की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन में पिछले 2 महीने से कुंभ के कार्यों को बंद रखा गया था. अनलॉक 1 में मिली छूट के बाद कुंभ निर्माण कार्यों में भी तेजी आने लगी है. लॉकडाउन में परेशान मजदूरों और दैनिक कामगारों को भी कुंभ का कार्य शुरू होने से काफी राहत मिल रही है.

अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह का कहना है कि लॉकडॉउन के कारण 2021 में होने वाले महाकुंभ के कार्यों को पिछले 2 महीने से रोक दिया गया था. अब निर्माण कार्य शुरू होने से इस काम में लगे मजदूरों और दैनिक कामगारों को काम पर वापस बुला लिया गया है, ताकि बाकी बचे कार्यों को भी समय रहते पूरा किया जा सके.

पढ़े-ऋषिकेश AIIMS से कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के परिवार के पांच सदस्य डिस्चार्ज

कुंभ के काम में लगे मजदूरों का कहना है कि लॉकडाउन के कारण वह काम नहीं कर पा रहे थे. अब निर्माण कार्य शुरू होने से उन्हें काफी राहत मिली है. उन्हें जरूरत के मुताबिक भुगतान भी किया जा रहा है, ताकि वह अपनी आजीविका चला सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details