रुड़की:शहर और आसपास के क्षेत्रों में हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) से बिना नक्शा पास कराए कॉम्प्लेक्स, भवन और दुकानों का अवैध तरीके से निर्माण चल रहा है. लेकिन इसके बावजूद इन अवैध निर्माण कार्यों पर एचआरडी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.
रुड़की के सिविल लाइन क्षेत्र जादूगर रोड, रामनगर क्षेत्र और अन्य क्षेत्रों से कॉम्प्लेक्स भवन और दुकानों का अवैध तरीके से निर्माण करने के मामले सामने आए है. जहां खुलेआम एचआरडी से बिना नक्शा पास कराए ऐसे भवनों का निर्माण हो रहा है. लेकिन एचआरडी विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. इन निर्माणाधीन कार्यों की शिकायत कई बार एचआरडी के अधिकारियों से की गई. लेकिन उन्होंने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. विभागीय कार्रवाई सिर्फ कागजों की खानापूर्ति तक ही सीमित हैं.