हरिद्वार:नगर निगम कार्यालय हरिद्वार का निर्माण भाजपा और कांग्रेस में टकराव का कारण बना हुआ है. दरअसल, निगम चुनावों से पहले साल 2018 में तत्कालीन शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने नगर निगम के नए कार्यालय का शिलान्यास और भूमि पूजन किया था. 13 करोड़ की लागत से निगम का नया कार्यालय बनकर तैयार होना था, लेकिन निगम कार्यालय का निर्माण अभी तक शुरू नहीं हुआ है. इस पर मेयर अनीता शर्मा मदन कौशिक पर भेदभाव का आरोप लगा रही हैं.
हरिद्वार की मेयर अनीता शर्मा का कहना है कि नगर निगम में कांग्रेस का मेयर होने की वजह से मदन कौशिक ने कार्यालय का निर्माण नहीं होने दिया. मदन कौशिक ने जिस समय नगर निगम के कार्यालय का भूमि पूजन किया था. उस समय भाजपा के मेयर थे लेकिन जनता ने मदन कौशिक के सपनों पर पानी फेरा और चुनाव में उनको चुन कर भेजा.