लक्सर: खानपुर विधानसभा क्षेत्र के कलासिया गांव में4 साल पहले बाढ़ आई थी. उस दौरान नीलधारा गंगा का तटबंध टूट गया था, जिससे किसानों की हजारों बीघा जमीन बह गई थी और फसलें बर्बाद हो गई थीं. 4 साल बीत जाने के बाद भी तटबंध को दुरुस्त नहीं किया जा सका है. ऐसे में ग्रामीणों को मॉनसून का डर भी सता रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले को प्रशासन के समक्ष कई बार उठाया जा चुका है, लेकिन कोई भी जिम्मेदार इस तटबंध की मरम्मत कराने की जहमत नहीं उठा रहा है.
दरअसल, लक्सर तहसील क्षेत्र के खानपुर विधानसभा क्षेत्र के कलसिया डूमनपुरी गांव में साल 2017 में बाढ़ आई थी. बाढ़ के कारण नीलधारा गंगा का तटबंध टूट गया था. इससे किसानों की करीब 5,000 बीघा कृषि योग्य भूमि नीलधारा में समा गई थी. तब से लेकर आज तक टूटे तटबंध की मरम्मत नहीं की जा सकी. वहीं, इस आपदा का दर्द किसान 4 साल बाद भी झेल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: केदारनाथ त्रासदी के 8 साल पूरे, अब भी ताजा हैं आपदा के जख्म