लक्सर: कोरोना काल में देवभूमि की पुलिस लोगों के लिए किसी देवदूत से कम नहीं. हर दिन आने वाली खबरें पुलिस का मानवीय चेहरा और मानवता की मिसाल पेश कर रही हैं. कोविड के इस दौर में जहां लोग अपनों को छोड़ने को मजबूर हैं. वहीं, उत्तराखंड पुलिस कानून व्यवस्था संभालने के साथ-साथ असहाय और गरीबों की मदद के लिए हाथ बढ़ा रही है.
ड्यूटी के साथ समाजसेवा में जुटे पुलिसकर्मी
बात चाहे पहाड़ी जनपदों के दूरस्थ गांवों में बीमारों को कंधों पर लादकर कई किलोमीटर ले जाकर अस्पताल में भर्ती करने की हो, या फिर कंटेनेमेंट जोन में अकेले रहने वाले बुजुर्गों को राशन और दवा पहुंचाना हो. इतना ही नहीं कोरोना की दूसरी लहर में लावारिस लाशों और परिवार द्वारा छोड़े गए कोरोना मरीजों के शवों का अंतिम संस्कार करने का भी काम प्रदेश पुलिस कर रही है. ये पुलिसकर्मी इन सभी कार्यों में निस्वार्थ भावना से दिन-रात जुटे हैं.
दो पुलिस जवानों ने एक परिवार को गोद लिया
ताजा मामला हरिद्वार जिले के लक्सर कोतवाली क्षेत्र का है. यहां पुलिस चौकी सुल्तानपुर में कार्यरत कॉन्स्टेबल अब्बल सिंह और दिनेश कुंवर ने अपनी ड्यूटी निभाने के साथ-साथ कोरोना कर्फ्यू में एक ऐसे परिवार को गोद ले लिया है, जिनके पास खाने के लिए न तो राशन था और न ही खरीदने के लिए पैसे. ऐसे में कॉन्स्टेबल अब्बल सिंह और दिनेश कुंवर ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए न केवल इस परिवार को गोद लिया. बल्कि एक महीने का राशन भी उनके घर पहुंचाया है.