उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गरीब परिवार के लिए 'देवदूत' बने दो पुलिसकर्मी, उठाया पालन-पोषण का जिम्मा - laksar two constables took responsibilty of a family

कोरोना काल में हर दिन होने वाली संक्रमितों के मौतों का आंकड़ा जहां खौफ पैदा कर रहा है वहीं, महामारी के बीच उत्तराखंड की पुलिस लोगों के लिए देवदूत का काम कर रही है. प्रदेश के पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी निभाने के साथ-साथ लोगों की व्यक्तिगत तौर पर भी सेवा कर रहे हैं.

मदद को आगे आए पुलिसकर्मी
मदद को आगे आए पुलिसकर्मी

By

Published : May 18, 2021, 4:45 PM IST

लक्सर: कोरोना काल में देवभूमि की पुलिस लोगों के लिए किसी देवदूत से कम नहीं. हर दिन आने वाली खबरें पुलिस का मानवीय चेहरा और मानवता की मिसाल पेश कर रही हैं. कोविड के इस दौर में जहां लोग अपनों को छोड़ने को मजबूर हैं. वहीं, उत्तराखंड पुलिस कानून व्यवस्था संभालने के साथ-साथ असहाय और गरीबों की मदद के लिए हाथ बढ़ा रही है.

'देवदूत' बने दो पुलिसकर्मी

ड्यूटी के साथ समाजसेवा में जुटे पुलिसकर्मी

बात चाहे पहाड़ी जनपदों के दूरस्थ गांवों में बीमारों को कंधों पर लादकर कई किलोमीटर ले जाकर अस्पताल में भर्ती करने की हो, या फिर कंटेनेमेंट जोन में अकेले रहने वाले बुजुर्गों को राशन और दवा पहुंचाना हो. इतना ही नहीं कोरोना की दूसरी लहर में लावारिस लाशों और परिवार द्वारा छोड़े गए कोरोना मरीजों के शवों का अंतिम संस्कार करने का भी काम प्रदेश पुलिस कर रही है. ये पुलिसकर्मी इन सभी कार्यों में निस्वार्थ भावना से दिन-रात जुटे हैं.

दो पुलिस जवानों ने एक परिवार को गोद लिया

ताजा मामला हरिद्वार जिले के लक्सर कोतवाली क्षेत्र का है. यहां पुलिस चौकी सुल्तानपुर में कार्यरत कॉन्स्टेबल अब्बल सिंह और दिनेश कुंवर ने अपनी ड्यूटी निभाने के साथ-साथ कोरोना कर्फ्यू में एक ऐसे परिवार को गोद ले लिया है, जिनके पास खाने के लिए न तो राशन था और न ही खरीदने के लिए पैसे. ऐसे में कॉन्स्टेबल अब्बल सिंह और दिनेश कुंवर ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए न केवल इस परिवार को गोद लिया. बल्कि एक महीने का राशन भी उनके घर पहुंचाया है.

ये भी पढ़ें:कोरोना के साथ ब्लैक फंगस की मार, एम्स ऋषिकेश में मिले 25 मरीज, बना स्पेशल वार्ड

'गरीबों की हालत देख दिल पसीजा'

कॉन्स्टेबल अब्बल सिंह और दिनेश कुंवर ने ग्राम मोहम्मदपुर कुन्हारी स्थित पाला सैनी पुत्र रामा सैनी जो काफी समय से बीमार चल रहा है और अपने घर में इकलौता कमाने वाला है, उसके परिवार को गोद लेते हुए भरण-पोषण का जिम्मा उठाया है. काॅन्स्टेबल अब्बल सिंह और दिनेश कुंवर ने बताया कि महामारी और लॉकडाउन के दौरान लोगों की बुरी हालत देख उनका दिल पसीज गया. उन्होंने अपनी ड्यूटी के साथ लोगों की मदद करने की ठानी है.

जरूरतमंदों की मदद करने की अपील

कॉन्स्टेबल अब्बल सिंह व दिनेश कुंवर ड्यूटी के साथ समाजसेवा भी कर रहे हैं. अब्बल सिंह और दिनेश कुंवर इस परिवार के सदस्यों से सुबह शाम मिलते हैं और खाने-पीने का राशन खुद ही घर देने जाते हैं. एक परिवार के सदस्यों के लिए अब्बल और दिनेश मसीहा बनकर सामने आए हैं. साथ ही दोनों अपनी ड्यूटी भी पूरी इमानदारी से निभा रहे हैं. अब्बल और दिनेश ने लोगों से कोरोना कर्फ्यू का पालन करने के साथ ही गरीब और जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details