हरिद्वार: कांग्रेस कार्यालय का ताला तोड़कर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया है. इसी बीच कांग्रेस नेताओं ने दो दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर कोतवाली बंद करने की चेतावनी दी है.दरअसल मंगलवार को हरकी पैड़ी क्षेत्र के सुभाष घाट पर चल रहे कांग्रेस के कार्यालय को कोर्ट के आदेश पर खाली कराया गया था, लेकिन कांग्रेसियों की ओर से जबरन कार्यालय का ताला तोड़कर कब्जा करने का आरोप लगाया जा रहा है.
केस दर्ज न होने पर किया गया धरना-प्रदर्शन:मामले में कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया था. जिससे ट्रेड यूनियन के भवन में कांग्रेसियों ने बैठक कर मुकदमा दर्ज नहीं करने पर शहर कोतवाली पर धरना देने का ऐलान किया था. हालांकि मामले में पुलिस ने रात में ही मुकदमा दर्ज कर लिया था. वहीं, हरिद्वार ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी ने कहा कि पुलिस की ओर से अगर दो दिन के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई, तो कांग्रेस कार्यकर्ता कोतवाली में तालाबंदी करेंगे.