हरिद्वारःहाल ही में संसद में पारित हुए कृषि कानून का विरोध अब भी जारी है. कांग्रेस पार्टी लगातार इस कानून को काला कानून कहकर इसे किसान विरोधी बता रही है. हरिद्वार के प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता करने पहुंचे किसान कांग्रेस के नेता राजीव चौधरी ने कहा आगामी 11 अक्टूबर को प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में किसान बचाओ-खेती बचाओ रैली निकाली जाएगी.
राजीव चौधरी ने बताया कि रैली लालढांग के गांधी चौक से होते हुए श्यामपुर तक निकाली जाएगी. उन्होंने कहा कि कृषि कानून के विरोध में निकाली जाने वाली इस रैली में किसान और कांग्रेसी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जुड़कर इसे प्रदर्शन को सफल बनाएंगे.