उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वारः 11 अक्टूबर को कांग्रेस की 'किसान बचाओ-खेती बचाओ' रैली - protest against agriculture bill in haridwar

कांग्रेस नेता राजीव चौधरी ने कहा आगामी 11 अक्टूबर को प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में किसान बचाओ- खेती बचाओ रैली निकाली जाएगी.

किसान बचाओ-खेती बचाओ रैली
किसान बचाओ-खेती बचाओ रैली

By

Published : Oct 9, 2020, 10:31 PM IST

हरिद्वारःहाल ही में संसद में पारित हुए कृषि कानून का विरोध अब भी जारी है. कांग्रेस पार्टी लगातार इस कानून को काला कानून कहकर इसे किसान विरोधी बता रही है. हरिद्वार के प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता करने पहुंचे किसान कांग्रेस के नेता राजीव चौधरी ने कहा आगामी 11 अक्टूबर को प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में किसान बचाओ-खेती बचाओ रैली निकाली जाएगी.

राजीव चौधरी ने बताया कि रैली लालढांग के गांधी चौक से होते हुए श्यामपुर तक निकाली जाएगी. उन्होंने कहा कि कृषि कानून के विरोध में निकाली जाने वाली इस रैली में किसान और कांग्रेसी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जुड़कर इसे प्रदर्शन को सफल बनाएंगे.

सड़क पर उतरेंगे किसान-कांग्रेसी

पढ़ेंः शनिवार को शीतकाल के लिए बंद होंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, तैयारियां पूरी

राजीव चौधरी ने कहा कि नए कृषि कानून को लाकर केंद्र सरकार किसान विरोधी नीतियां अपना रही है. किसानों को साथ लेकर इस काले कानून को वापस लेने के लिए इस रैली से सरकार पर दवाब बनाएंगे और जब तक ये विधेयक सरकार वापिस नही लेती है, कांग्रेस इसका विरोध लगातार करती रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details