हरिद्वार: शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक की कार्यशैली से प्रभावित होकर शहर के कई कांग्रेसियों ने बीजेपी ज्वॉइन किया है. शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने अनिल गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, विष्णु मित्तल, पवन कुमार शर्मा, रवि कुमार, संजय चौहान, शिवशंकर शर्मा को बीजेपी की सदस्यता दिलाई.
इस दौरान मदन कौशिक ने कहा कि बीजेपी सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय की नीति पर काम करती है. समाज के हर वर्ग का उत्थान हो, देश का व्यापारी, किसान, मजदूर समृद्ध हो यही बीजेपी का प्रयास रहता है.