उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस इन मुद्दों को लेकर जाएगी जनता के बीच, चलाएगी जागरूकता अभियान - हरिद्वार हिंदी न्यूज

प्रदेश कांग्रेस शिक्षा, स्वास्थ्य और पलायन जैसे मुद्दों को लेकर जन जागरण अभियान चलाने जा रही है. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव प्रकाश जोशी ने हरिद्वार में प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी.

Uttarakhand Congress
कांग्रेस चलाएगी जन जागरण अभियान

By

Published : Dec 11, 2019, 8:04 AM IST

हरिद्वार:उत्तराखंड में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव की तैयारियां अभी शुरू कर दी हैं. कांग्रेस पलायन, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे तमाम अहम मुद्दों को लेकर जन जागरण अभियान चलाने जा रही है. इसकी जानकारी कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव प्रकाश जोशी ने हरिद्वार के दाम कोठी में प्रेसवार्ता कर दी.

कांग्रेस चलाएगी जन जागरण अभियान

प्रकाश जोशी का कहना है कि जब से उत्तराखंड राज्य का गठन हुआ है, तभी से पलायन, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दे पहाड़ की जनता के लिए अहम रहे हैं. लेकिन आज तक इन मुद्दों का समाधान नहीं निकला. उन्होंने कहा कि कभी उत्तराखंड दसवें स्थान पर हुआ करता था. लेकिन आज चौदहवें स्थान पर पहुंच गया है और स्वास्थ्य में 19वें स्थान पर. प्रदेश में 600 स्कूल ऐसे हैं जहां 10 बच्चों से कम संख्या है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में डॉक्टरों के 900 पद खाली हैं. जो विकास की तस्वीर को साफ करती है.

पढ़ें- छात्रवृत्ति घोटालाः समाज कल्याण अधिकारी नौटियाल को राहत, हाईकोर्ट से मिली जमानत

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव प्रकाश जोशी ने कहा कि अब कांग्रेस इन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी और आने वाले समय में पूरे संगठन के साथ इन मुद्दों पर लड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details