हरिद्वारःउत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के विचारों को जन जन तक पहुंचाने का काम करेगी. यह जानकारी कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने दी है. उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर को 'बापू एक नमन' कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के विचारों पर चर्चा की जाएगी.
हरिद्वार दौरे पर पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने बताया कि 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के मौके पर हरिद्वार में कांग्रेस की ओर से बापू एक नमन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि दी जाएगी. इस कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के विचारों को रखा जाएगा. उनके विचारों को कांग्रेस के कार्यकर्ता जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे.