हरिद्वार:2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हराने का सपना देखने वाली कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी कम नहीं हो रही है. इसका एक नजारा आज हरिद्वार में देखने को मिला. आज केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत हरिद्वार दौरे पर थे. कांग्रेस नेता और मेयर पति अशोक शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ सीएम त्रिवेंद्र रावत को काला झंडा दिखाने का प्लान बनाया था, लेकिन ये योजना आपसी गुटबाजी के चलते धरी की धरी रह गई.
कांग्रेस नेता अशोक शर्मा को वरिष्ठ नेताओं द्वारा ऐसा करने से मना किया गया. इसको लेकर दोनों पक्ष में नोकझोंक भी हुई. अशोक शर्मा वरिष्ठ नेताओं से नाराज दिखाई दिए. वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय पालीवाल ने अशोक शर्मा को कहा कि आप कोई भी प्रोग्राम बनाने से पहले कांग्रेस के वरिष्ठजनों से सलाह ले लिया करें.