लक्सर:पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ कांग्रेस देश भर में विरोध-प्रदर्शन कर रही है. जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के विरोध में उपजिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा.
बता दें सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने लक्सर उपजिलाधिकारी पूरण सिंह राणा के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा. साथ ही महंगाई का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि बीजेपी सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई बढ़ रही है.