हरिद्वार/ऋषिकेश/लक्सर/अल्मोड़ा/बागेश्वर/कोटद्वार: डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस प्रदेश कमेटी के आह्वान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेशभर में पेट्रोल पंपों पर धरना प्रदर्शन किया. पूर्व सीएम हरीश रावत ने देहरादून में महंगाई का विरोध अनोखे अंदाज में किया. उन्होंने गैस सिलेंडर को सिर पर रखकर प्रदर्शन किया, तो वहीं हरिद्वार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई के विरोध में बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
इस दौरान हरिद्वार में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा समेत कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार पेट्रोल और डीजल पर 5 रुपये और 10 रुपये बढ़ाकर राजनीतिक स्टंट खेल रही है. सरकार की इस राहत से जनता का कुछ भला नहीं होगा. सरकार रसोई गैस के दामों को आधा करे, डीजल पेट्रोल पर तत्काल 20 रुपये घटाए, तभी जनता को कुछ राहत मिलेगी.
महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन ऋषिकेश में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देहरादून रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के बाहर महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि एक तरफ कोरोना की मार जनता पर पड़ रही है, दूसरी ओर मोदी सरकार की महंगाई से गरीब आदमी भूखे पेट सोने को मजबूर हो रहा है. कांग्रेस के समय 450 रुपये का गैस सिलेंडर की कीमत अब 920 रुपये के पार पहुंच चुकी है. कांग्रेसियों ने जनता से कांग्रेस के धरने प्रदर्शन में शामिल होकर सरकार को वोट की चोट से सबक सिखाने की अपील की है.
पढ़ें- महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, हरीश रावत ने सिर पर उठाया सिलेंडर
कोटद्वार में भी पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों को लेकर जिला अध्यक्ष विनोद नेगी की अध्यक्षता में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कोटद्वार रोड स्थित पेट्रोल पंप पर भाजपा सरकार के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा बढ़ते रसोई गैस के दामों को लेकर गैस सिलेंडर उठाकर भी प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि बीजेपी सरकार में पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम के साथ ही बढ़ती बेरोजगारी भाजपा सरकार की नाकामी को दिखा रही है. आगामी विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा बीजेपी को भुगतना पड़ेगा.
लक्सर में लगातार बढ़ रही महंगाई के खिलाफ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने कहा के भारतीय जनता पार्टी सिर्फ जनता को ठगने का काम कर रही है. महंगाई रूपी डायन जनता को निगलने के लिए तैयार बैठी है. भाजपा सरकार इस महंगाई पर लगाम लगाने में पूरी तरह विफल हो चुकी है. उन्होंने कहा कि आने वाले 2022 चुनाव में कांग्रेस की सरकार आ रही है.
कांग्रेस नेता कुशल पाल सैनी ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर तंज कसते हुए कहा कि एक समय में स्मृति ईरानी कंधे पर गैस सिलेंडर रखकर महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थीं, आज उन्होंने चुप्पी साध रखी है, ऐसा क्यों है ? उन्होंने जनता से अफील की है कि अब बीजेपी को हटाना है और कांग्रेस लाना है.
पढ़ें- ट्विटर पर ट्रोल होने लगे महाराष्ट्र के राज्यपाल कोश्यारी, जानें वजह
उधर, अल्मोड़ा में भी कांग्रेसियों ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंप के आगे गैस सिलेंडर लेकर सरकार के खिलाफ विरोध जताया. इस मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पीताम्बर पांडे ने कहा कि बीजेपी सरकार जब से केंद्र में आयी है, तब से देश मे बेतहाशा महंगाई बढ़ी है. महंगाई से जनता त्रस्त है. लोगो का गुस्सा इस महंगाई से लगातार सरकार के प्रति बढ़ रहा है. ऐसे में सरकार पेट्रोल-डीजल में मामूली छूट देकर अपनी पीठ थपथपा रही है. उन्होंने मांग की कि पेट्रोल डीजल के दाम पहले की तरह पूर्ववत किये जाएं. साथ ही महंगाई कम कर सरकार आम जनता को राहत देने का काम करें.
बागेश्वर में भी कांग्रेसियों ने लगातार बढ़ रही महंगाई के विरोध में ने जिला मुख्यालय के पेट्रोल पंप पर धरना प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष लोकमणि पाठक ने कहा कि सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम कम करने के नाम पर राजनीति हो रही है. दाम तेजी से बढ़ाए गए, लेकिन कीमतों में मामूली कमी की जा रही है, अब भी पेट्रोलियम पदार्थ काफी महंगी दरों पर मिल रहे हैं, जिसके कारण आम आदमी पर महंगाई का बोझ पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार ईंधन की कीमतों को कम नहीं करेगी, तब तक कांग्रेस संघर्ष करते रहेगी.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर सोमेश्वर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंप के बाहर धरना प्रदर्शन किया. खाली गैस सिलेंडर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. मुख्य बाजार स्थित राणा फिलिंग स्टेशन के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खाली गैस सिलेंडर के साथ धरना प्रदर्शन किया.
इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष किशोर नयाल ने कहा कि महंगाई को मुद्दा बनाकर सत्ता में काबिज होने वाली भाजपा ने 7 वर्षों में रिकॉर्ड तोड़ महंगाई बढ़ा दी है. पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, सरसों तेल सहित आवश्यक चीजों के दाम बढ़ने से गरीब की हालत दयनीय हो गई है. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा है कि कीमतें कम नहीं होने पर कांग्रेस कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन करेंगे.
सितारगंज में भी पेट्रोल पंप पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई के विरोध में किया प्रदर्शन. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकारों से महंगाई को कम करने की मांग की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी की राज्य और केंद्र सरकार लगातार जीवन उपयोगी वस्तुओं की कीमत में बढ़ोतरी की जा रही है, जिससे जनता का जीना दूभर हो गया है. पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं. ऐसे में बीजेपी सरकार को जल्द से जल्द महंगाई कम करने पर विचार करना चाहिए.