उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मिशन 2022: इन 'हथियारों' के सहारे BJP को मात देगी कांग्रेस, 60 सीटें जीतने का रखा लक्ष्य

कांग्रेस के बड़े नेता अब जमीन पर उतरकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए रणनीति बना रहे हैं. ताकि कांग्रेस को दोबारा से सत्ता पर काबिज किया जा सके. तिलक राज बेहड़ ने आज हरिद्वार में पार्टी कार्यकर्ताओं को 60 सीटें जीतने का गुरुमंत्र दिया.

तिलक राज बेहड़
तिलक राज बेहड़

By

Published : Aug 24, 2021, 3:47 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. ऐसे में पांच सालों से सत्ता के इंतजार में बैठी कांग्रेस ने मिशन 2022 के लिए जमीनी स्तर पर अपनी तैयारियों शुरू कर दी हैं. बीजेपी की तरह कांग्रेस ने भी उत्तराखंड चुनाव में 60 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. मंगलवार 24 अगस्त को कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष तिलक राज बेहड़ हरिद्वार पहुंचे. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव को लेकर रणनीति बनाई.

कार्यकारी अध्यक्ष तिलक राज बेहड़ ने हरिद्वार और रानीपुर विधानसभा सीट में कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि पार्टी को बूथ लेवल पर मजबूत किया जाए. क्योंकि पार्टी बूथ स्तर पर मजबूत होगी तो कांग्रेस प्रत्याशी मजबूत होगा. इसको लेकर उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति भी बनाई.

पढ़ें-हरीश रावत ने जुमलेबाज पार्टियों और उनके नेताओं से बचने की दी सलाह

कार्यकारी अध्यक्ष तिलक राज बेहड़ ने कहा कि कांग्रेस ने 60 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. चुनाव में कांग्रेस बेरोजगारी, महंगाई और प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को मुद्दा बनाएगी. इन्हीं सब हथियारों के साथ कांग्रेस 2022 में बीजेपी को मात देगी और सत्ता पर काबिज होगी.

वहीं प्रदेश में आम आदमी पार्टी (आप) की बढ़ती लोकप्रियता को लेकर कार्यकारी अध्यक्ष तिलक राज बेहड़ ने कहा कि उत्तराखंड में आप नहीं है. उसका प्रदेश में कोई जनाधार नहीं है. आप के आने से कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.

पढ़ें-सत्ता रूठी तो हिल गयी कांग्रेस की आर्थिक बुनियाद, बिना प्रचार कैसे तोड़ेगी मोदी का तिलिस्म

बेहड़ ने बताया कि आगामी 26 अगस्त को ज्वालापुर और हरिद्वार ग्रामीण में कार्यकर्ताओं का सम्मेलन किया जाएगा. उसके बाद 27 अगस्त को रुड़की और लक्सर क्षेत्र में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की बैठक होगी. हरिद्वार जिले की सभी 11 विधानसभा सीटों में कार्यकर्ताओं के साथ आने वाले समय में वे लगातार बैठक करते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details