उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने सरकार पर बोला हमला, कहा- नहीं हुआ कोई काम - कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी

कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा पिछले साढ़े चार साल से उत्तराखंड में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, अवैध शराब बिक्री, अवैध खनन और महिलाओं का उत्पीड़न चरम सीमा पर है.

congress-spokesperson-garima-dasoni-attacked-the-bjp-government
कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने भाजपा सरकार पर बोला हमला

By

Published : Oct 4, 2021, 4:16 PM IST

Updated : Oct 4, 2021, 8:35 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. कांग्रेस की गढ़वाल मंडल प्रभारी गरिमा दसौनी ने हरिद्वार में राज्य सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने कहा प्रदेश में भाजपा सरकार ने कोई विकास कार्य नहीं किये, नाकामियां छिपाने के लिए ये सरकार बार-बार मुख्यमंत्री बदलने का काम कर रही है. पिछले साढ़े चार साल से उत्तराखंड में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, अवैध शराब बिक्री, अवैध खनन और महिलाओं का उत्पीड़न चरम सीमा पर है.

गरिमा दसौनी ने कहा सरकार की नीतियों का खामियाजा राज्य की जनता को उठाना पड़ रहा है. गरिमा दसौनी ने घोषणा करते हुए कहा कि अगर 2022 में कांग्रेस की सरकार बनती है तो प्रदेश को इन सब कुरीतियों से बचाकर चहुमुखी विकास कार्य किया जाएगा.

कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने सरकार पर बोला हमला

पढ़ें-हरिद्वार जिले के रुड़की में धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़, कई लोग घायल

लखीमपुर-खीरी घटना के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्तराखंड में केंद्र सरकार का पुतला फूंका. हरिद्वार में भी कांग्रेस की गढ़वाल मंडल मीडिया प्रभारी और प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी के नेतृत्व में केंद्र के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने लखीमपुर-खीरी घटना की तुलना जलियांवाला बाग हत्याकांड से की. उन्होंने कहा भाजपा सरकार के राज में कानून व्यवस्था पटरी से उतर गई है. आरोप लगाया कि यूपी में देश के अन्नदाताओं की हत्या कर दी लेकिन सरकार अपने मंत्री पर कोई कार्रवाई नहीं करती. उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक लखीमपुर-खीरी घटना के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती तब तक कांग्रेस का विरोध जारी रहेगा.

Last Updated : Oct 4, 2021, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details