उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस को नहीं भाया बलूनी के विकास का अंदाज, बोले- AC कमरे में वीडियो बनाना नहीं है राजनीति - Congress spokesperson Garima Dasauni targeted MP Anil Baluni

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी निरंतर दिल्ली से ही उत्तराखंड को सौगातें देते आए हैं. यह सिलसिला पिछले कई सालों से लगातार चलता आ रहा है. अब इसको लेकर कांग्रेस ने अनिल बलूनी पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि केवल दिल्ली में एसी के बंद कमरे में बैठ कर वीडियो बनाना और मीडिया में बयान देना राजनीति नहीं है.

political
political

By

Published : Oct 7, 2021, 10:07 AM IST

Updated : Oct 7, 2021, 10:42 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी निरंतर दिल्ली से ही उत्तराखंड को सौगातें देते आए हैं. यह सिलसिला पिछले कई सालों से लगातार चलता आ रहा है. हर 15-20 दिनों में वह किसी न किसी केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर उत्तराखंड के लिए किए गए प्रयासों की सूचना जारी करते हैं. लेकिन उनके अब तक के प्रयास धरातल पर कितने उतर पाए हैं, इस पर नजर डालते हैं.

उत्तराखंड की राजनीति के साथ-साथ भाजपा की केंद्रीय राजनीति में अहम कड़ी माने जाने वाले अनिल बलूनी न केवल उत्तराखंड के लिए राज्यसभा सांसद की जिम्मेदारी निभा रहे हैं, बल्कि वो केंद्र में भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया इंचार्ज की भूमिका भी निभा रहे हैं. बता दें कि, अनिल बलूनी को बीच में अपने स्वास्थ्य कारणों की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. उन्हें डाक्टर ने आराम की सलाह दी थी. डॉक्टरों की सलाह के बाद बलूनी लोगों के बीच नहीं जा पा रहे थे, जिसके बाद उन्होंने दिल्ली से ही उत्तराखंड के लिए काम करना शुरू कर दिया. राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने दिल्ली में बैठकर ही कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करते हुए उत्तराखंड के लिए कई योजनाएं और रुके हुए काम स्वीकृत करवाए. साथ ही उनके द्वारा किए गए हर एक प्रयास की सूचना उनके द्वारा मीडिया में भी दी गई.

कांग्रेस को नहीं भाया बलूनी के विकास का अंदाज.

अनिल बलूनी द्वारा किए गए प्रयास:

  • उत्तराखंड में खुलेगा IIMC का परिसर, सांसद बलूनी ने की पहल
  • राज्यसभा सांसद बलूनी ने अटकलों पर लगाया विराम, लैंसडाउन में ही लगेगा डॉप्लर रडार
  • राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के प्रयासों से प्रदेश में बनेगा विश्व स्तरीय कैंसर अस्पताल
  • रेल मंत्री ने माना अनिल बलूनी का सुझाव, सिद्धबली और पूर्णागिरी होगा इन ट्रेनों का नाम
  • विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मिले सांसद अनिल बलूनी, मानसरोवर यात्रा को लेकर चर्चा
  • अनिल बलूनी ने गर्जिया मंदिर के टीले में पड़ी दरारों के ट्रीटमेंट को लेकर दिया आश्वासन
  • कोशिशें रंग लाई तो बदली चौखुटिया सरकारी अस्पताल की सूरत, प्रवासियों ने की मदद
  • एक सितंबर से शुरू होगी पिथौरागढ़-देहरादून के बीच हवाई सेवा, केंद्र ने दी मंजूरी
  • कॉर्बेट में बाघ देखने की मिलेगी गारंटी, जल्द शुरू होगी टाइगर सफारी
  • देहरादून डाट काली मंदिर मौंड से दिल्ली मार्ग छुटमलपुर तक लगेंगे टावर, नहीं होगी नेटवर्क की दिक्कत
  • उत्तराखंड में कैंसर अस्पताल की जगी उम्मीद, सांसद बलूनी ने केंद्रीय मंत्री से की मुलाकात
  • गढ़वाल-कुमाऊं में जल्द लगेंगे इंटरनेट एक्सचेंज, डिजिटल रिवोल्यूशन के लिए अनिल बलूनी की पहल

भाजपा के प्रवक्ता बिपिन कैंथोला का कहना है कि अनिल बलूनी के काम करने का तरीका बिल्कुल अलग है. उन्होंने कहा कि अनिल बलूनी घोषणा नहीं करते हैं, बल्कि पूरे होमवर्क के बाद काम को स्वीकृत करवाते हैं. उन्होंने कई उदाहरण देते हुए कहा कि अनिल बलूनी द्वारा चाहे विशेष ट्रेन चलवाने की बात हो या फिर कैंसर अस्पताल के लिए किए गए प्रयास हों. या फिर लैंसडाउन जैसे क्षेत्र में आपदा के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण डॉप्लर वेदर रडार हो. इन सारे प्रोजेक्ट पर कार्य चल रहा है. भाजपा के अनुसार अनिल बलूनी उनके केंद्रीय नेता हैं और दिल्ली में बैठ कर हर वक्त उनके दिल में उत्तराखंड ही बसता है.

पढ़ें:PM मोदी का आज उत्तराखंड दौरा, देंगे कई सौगातें

वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस ने अनिल बलूनी द्वारा किए गए इन तमाम दावों को खोखला बताया है. कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि अनिल बलूनी दिल्ली में बैठककर केवल क्रेडिट की लड़ाई लड़ते हैं. पहले से चल रही योजनाओं को लेकर केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर दिल्ली से ही हर 15 दिन में मीडिया में पत्र जारी कर केवल अखबारों में छाने के लिए काम करते हैं. उन्होंने कहा कि सांसद को कभी धरातल पर उतरना चाहिए और फिर प्रदेश के हालातों को देखने चाहिए. केवल दिल्ली में एसी के बंद कमरे में बैठ कर केवल मंत्री की विडियो बनाने और मीडिया में बयान देने से राजनीति नहीं होती है.

Last Updated : Oct 7, 2021, 10:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details