उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकास प्राधिकरण को खत्म करने के लिए कांग्रेस सेवा दल करेगा संघर्ष

लक्सर के बसेड़ी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विकास प्राधिकरण को खत्म करने के लिए बैठक की और इसे समाप्त कराने के लिए संघर्ष की रणनीति तय की.

end-development-authority-in-laksar
end-development-authority-in-laksar

By

Published : Feb 27, 2021, 3:54 PM IST

Updated : Feb 27, 2021, 6:25 PM IST

लक्सरः बसेड़ी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा जिला हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्र लक्सर से विकास प्राधिकरण को खत्म करने के संबंध में बैठक की गई. बैठक में कांग्रेस सेवादल प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी और कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष धर्मपाल सिंह सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.

कांग्रेस सेवा दल करेगा संघर्ष.

बैठक के दौरान कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने बताया कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कुछ जनपदों से एचआरडीए को खत्म करने की घोषणा पहले ही कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि कुछ जगह प्राधिकरण अभी भी लागू है, जिससे आम गरीब लोग परेशान हैं और प्राधिकरण के चलते वह लोग अपना छोटा-मोटा मकान भी नहीं बना पा रहे हैं. वहीं रस्तोगी ने साफ तौर पर कहा है कि कांग्रेस सेवादल जनहित में विकास प्राधिकरण को समाप्त कराने के लिए संघर्ष करेगा. उन्होंने कहा कि इसी क्रम में लक्सर के बसेड़ी मैं बैठक कर विकास प्राधिकरण को समाप्त कराने के लिए संघर्ष की रणनीति तय की गई है.

ये भी पढ़ेंःइंदिरा हृदयेश ने BJP नेताओं को दी मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी, पढ़ें पूरी खबर

वहीं, बैठक में मौजूद कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष धर्मपाल सिंह ने कहा कि एक प्रदेश में एक ही आदेश होना चाहिए. एक प्रदेश में दो आदेश नहीं होने चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि जब पूरे प्रदेश में विकास प्राधिकरण लाया गया था, तो उसके बाद उत्तराखंड के 12 जिलों में तो सरकार के द्वारा विकास प्राधिकरण को खत्म कर दिया गया, लेकिन हरिद्वार को यथावत स्थिति में ही रखा गया. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं और अगर सरकार नहीं मानती है, तो हम माननीय न्यायालय का सहारा भी लेंगे और अगर सरकार फिर भी नहीं मानेगी तो हम धरना प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि हम एक प्रदेश में दो आदेश नहीं चलने देंगे.

Last Updated : Feb 27, 2021, 6:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details