लक्सर:कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय के सामने भाजपा विधायकों के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर दो भाजपा विधायकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने उपजिलाधिकारी पूरण सिंह राणा को ज्ञापन के साथ एक वीडियो भी दिए हैं. जिसमें लक्सर और हरिद्वार ग्रामीण के भाजपा विधायक, कांग्रेस कार्यकर्ता शराफत का नाम लेकर पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, साथ ही उसको जेल भेजने का दबाव बना रहे हैं.
राजेश रस्तोगी ने कहा कि भाजपा विधायकों की गुंडागर्दी कांग्रेस कार्यकर्ता का दमन व उत्पीड़न कर रही है, इसको किसी भी हाल में कांग्रेस सेवादल बर्दाश्त नहीं कर सकता. राजेश रस्तोगी ने उपजिलाधिकारी से कहा कि यदि जांच के बाद दोनों विधायकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो कांग्रेस सेवा दल पुलिस क्षेत्राधिकारी का घेराव करेगा.
ये भी पढ़ें :लक्सर: व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी, 17 गैस सिलेंडर जब्त
ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर करने व ज्ञापन प्रेषित करने वालों में राजेश रास्तोगी के अलावा, प्रदेश कांग्रेस के सचिव बालेश्वर सिंह, नगर कांग्रेस अध्यक्ष देवेश कुमार, युवा कांग्रेस के जिला महासचिव रजत चौधरी, एनएसयूआई के जिला महासचिव अर्जुन सिंह दाबकी, यंग बिर्गेड के नगर अध्यक्ष अंशुल चौधरी, नगर महामंत्री तुषार खटीक, अमित कुमार, मोमिन, अहसान, सोनू पालीवाल आदि लोग उपस्थित थे.