लक्सर: गांवों में जलजमाव की समस्या और क्षेत्र में सड़क निर्माण की मांग को लेकर कांग्रेस सेवा दल ने उप जिलाधिकारी पूरण सिंह राणा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. रुड़की-लक्सर मार्ग और अन्य मार्गों के निर्माण शुरू नहीं होने को लेकर कांग्रेस सेवा दल में भारी रोष है.
कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने कहा कि कई लोगों की लक्सर-रुड़की सड़क मार्ग पर सड़क दुर्घटनाओं में मौत हो चुकी है. 17 दिसंबर को भी ग्राम मुंडाखेड़ा खुर्द निवासी पंडित मनमोहन शर्मा की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हुई थी. इसके विरोध में कांग्रेस सेवादल 27 दिसंबर को लक्सर के रुड़की तिराहे पर सरकार के खिलाफ शव यात्रा निकालेगी.
रस्तोगी ने कहा कि रुडकी-लक्सर और इस्माइलपुर से सुल्तानपुर के बीच और बसेड़ी खादर से ऐथल-दिनारपुर होते हुए सराय तक सड़क का निर्माण शुरू नहीं हो सका है, जिस कारण जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लक्सर-रुड़की रोड का निर्माण कार्य कराने में भाजपा सरकार लगभग पूरी तरह फेल हो चुकी हैं. भाजपा के विधायकों को भी सरकार नजरअंदाज कर रही है.