लक्सर: कांग्रेस सेवा दल ने लक्सर-रुड़की सड़क मार्ग निर्माण को लेकर धरना प्रदर्शन किया. साथ ही मौके पर पहुंची तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित कर एक महीने में सड़क निर्माण कराने की मांग की. साथ ही कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने चेतावनी दी कि अगर एक माह के भीतर सड़क निर्माण का कार्य नहीं शुरू होगा तो वह अपने प्राण त्याग देंगे.
बता दें लक्सर रुड़की रोड की दूरी महज 20 किलोमीटर है. ढंडेरा तक की सड़क काफी खराब है. सड़क कितनी खराब हो चुकी है कि इस सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क इसका अनुमान लगाना बेहद मुश्किल है. इस सड़क से क्षेत्रीय जनता काफी परेशान है. रुड़की से लक्सर को जोड़ने वाली सड़क एक मुख्य मार्ग है. जिससे हर छोटे-बड़े वाहनों को गुजरना पड़ता है.