उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर-रुड़की सड़क निर्माण को लेकर कांग्रेस सेवा दल का प्रदर्शन - laksar-roorkee road

हरिद्वार जिले के लक्सर-रुड़की सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर कांग्रेस सेवा दल ने धरना प्रदर्शन किया. साथ ही लक्सर तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी भेजा.

laksar
कांग्रेस सेवा दल का प्रदर्शन

By

Published : Aug 20, 2020, 7:28 PM IST

Updated : Aug 20, 2020, 10:47 PM IST

लक्सर: कांग्रेस सेवा दल ने लक्सर-रुड़की सड़क मार्ग निर्माण को लेकर धरना प्रदर्शन किया. साथ ही मौके पर पहुंची तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित कर एक महीने में सड़क निर्माण कराने की मांग की. साथ ही कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने चेतावनी दी कि अगर एक माह के भीतर सड़क निर्माण का कार्य नहीं शुरू होगा तो वह अपने प्राण त्याग देंगे.

कांग्रेस सेवा दल का प्रदर्शन.

बता दें लक्सर रुड़की रोड की दूरी महज 20 किलोमीटर है. ढंडेरा तक की सड़क काफी खराब है. सड़क कितनी खराब हो चुकी है कि इस सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क इसका अनुमान लगाना बेहद मुश्किल है. इस सड़क से क्षेत्रीय जनता काफी परेशान है. रुड़की से लक्सर को जोड़ने वाली सड़क एक मुख्य मार्ग है. जिससे हर छोटे-बड़े वाहनों को गुजरना पड़ता है.

ये भी पढ़े:हल्द्वानी शहर का होगा सौन्दर्यीकरण, बदलेगी शहर की तस्वीर

लक्सर में कई इंडस्ट्री होने के कारण बड़े बड़े वाहनों को इसी सड़क से गुजरना पड़ता है. इस सड़क की खस्ता हालत के कारण इस सड़क पर कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 20 किलोमीटर के इस रास्ते को तय करने के लिए करीब 2 घंटे का समय लगता है. इस सड़क के निर्माण को लेकर आए दिन कोई ना कोई ज्ञापन धरना प्रदर्शन होता रहता है.

तहसीलदार सुशीला कोठियाल ने बताया कि ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम है. हमारी ओर से इसे जिला प्रशासन के सहयोग से महामहिम राष्ट्रपति ज्ञापन भेज दिया जाएगा. उनका पूरा प्रयास रहेगा कि सड़क निर्माण अति शीघ्र हो सके.

Last Updated : Aug 20, 2020, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details