उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: कांग्रेस सेवादल द्वारा 'ध्वज वंदन' कार्यक्रम का आयोजन - B J P

पूर्व पीसीसी सदस्य डॉ उमादत्त शर्मा की अध्यक्षता में लक्सर के मोहल्ला सीमली में राज्य प्रभारी डॉ अमरजीत सिंह के निर्देश पर 'ध्वज वंदन' वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Laksar
कांग्रेस सेवादल ने किया राष्ट्रीय ध्वज वंदन कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Jun 28, 2020, 7:39 PM IST

Updated : Jun 28, 2020, 8:47 PM IST

लक्सर: पूर्व पीसीसी सदस्य डॉ उमादत्त शर्मा की अध्यक्षता में लक्सर के मोहल्ला सीमली में राज्य प्रभारी डॉ अमरजीत सिंह के निर्देश पर 'ध्वज वंदन' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और सेवादल के इंचार्ज विजय सारस्वत ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों को भी श्रद्धांजलि दी गई.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विजय सारस्वत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सेवादल के कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद देश की आजादी के संघर्ष से जुड़े इतिहास को प्रणाम करने का मन करता है. सारस्वत ने कहा कि कांग्रेस सेवादल राज्यभर में कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के दिशा-निर्देश पर अच्छा कार्य कर रहा हैं.

कांग्रेस सेवादल द्वारा 'ध्वज वंदन' कार्यक्रम का आयोजन

पढ़ें-कोरोनिल पर छलका बालकृष्ण का दर्द, कहा- अपने लोग उठा रहे सवाल, विदेशी अपनाने को तैयार

वहीं, इस दौरान सारस्वत ने बीजेपी पर हमला करते हुए कई मुद्दे उठाए. उन्होंने कहा कि 15 दिन से तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. पूरे देश में पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है, जिसका खामियाजा आम जनता और किसानों को उठाना पड़ रहा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री, गृहमंत्री किसी का भी कोई बयान अब तक नहीं आया कि तेल की कीमतें क्यों बढ़ रही है, इसका मतलब यह हुआ कि दोनों हाथों से गरीब जनता को लूटा जा रहा है.

पढ़ें-न्यूजीलैंड से लाया गया शिवम का शव, रुड़की में अंतिम संस्कार, 15 बार सीने पर चाकू से हुआ था वार

इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री पर भी हमला बोलते कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र कोरोना से घबरा रहे हैं. किसी से मिलजुल नहीं रहे, ना ही कहीं आ जा रहे हैं, वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष लोगों से मिल रहे हैं और उनकी समस्याएं सुन रहे हैं. वहीं विजय सारस्वत ने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश में जोर-शोर के साथ कांग्रेस अपना परचम लहराएगी.

Last Updated : Jun 28, 2020, 8:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details