लक्सर:टायर फैक्ट्री के कर्मचारियों के वेतन में कटौती से नाराज कांग्रेसियों ने बुधवार को तहसील में सांकेतिक धरना दिया. कांग्रेसियों ने उपजिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर प्रशासन को 15 दिन का समय दिया है. साथ ही 15 दिनों में श्रमिकों का पूरा वेतन वापस न आने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
बता दें लक्सर में कैवंडिस टायर फैक्ट्री में लगभग तीन हजार श्रमिक कार्य करते हैं. अप्रैल महीने की सैलरी जोकि मई महीने के दौरान 70 फीसदी तक काटकर श्रमिकों को दी गई है. जिसके कारण श्रमिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान श्रमिकों ने फैक्ट्री गेट के पास पिछले दिनों हंगामा भी किया था. साथ ही प्रशासन से भी गुहार लगाई. बावजूद कोई हल नहीं निकला.
श्रमिकों के वेतन कटने पर कांग्रेस सेवा दल ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन. यह भी पढ़ें:प्रियंका का योगी सरकार से सवाल - 879 बसों के कागजात पूरी तरह ठीक, उन्हें क्यों रोका
वहीं श्रमिकों की परेशानी को देखते हुए कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने लक्सर तहसील परिसर में धरना दिया. साथ ही श्रमिकों की मांग पूरी करने के लिए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने कहा कि देश में फैली वैश्विक महामारी के चलते कैवंडिस टायर फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा श्रमिकों का वेतन काटा जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि फैक्ट्री प्रबंधन की मनमानी बिल्कुल नहीं चलने दी जाएगी. उन्होंने 15 दिनों में कर्मचारियों का पूरा वेतन भुगतान न करने पर उग्र आंदोलन करने की बात कही.