उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस सेवादल ने की ग्रामीण इलाकों से विकास प्राधिकरण हटाने की मांग - एसडीएम को कांग्रेस सेवादल का ज्ञापन

मुख्यमंत्री ने पहाड़ी जिलों से विकास प्राधिकरण स्थगित करने की घोषणा क्या की मैदानी इलाकों के लोगों ने इस मुद्दे को लपक लिया. अब कांग्रेस सेवादल भी मैदान में ग्रामीण इलाकों से विकास प्राधिकरण हटाने की मांग करने लगा है.

congress-seva-dal
कांग्रेस सेवादल

By

Published : Feb 2, 2021, 12:06 PM IST

लक्सर:कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने अपने प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा. ज्ञापन में मुख्यमंत्री की घोषणानुसार मैदानी जनपदों सहित हरिद्वार जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों से विकास प्राधिकरण कार्यालय हटाने की मांग की है.

ज्ञापन प्रेषित करने से पूर्व रस्तोगी ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जब पहाड़ी जनपदों से विकास प्राधिकरण हटाने की घोषणा कर चुके हैं तो उन्हें मैदानी जनपदों के ग्रामीण क्षेत्रों से विकास प्राधिकरण को बिल्कुल हटा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को पहाड़ और मैदान के लोगों के बीच खाई खोदने का काम नहीं करना चाहिए.

रस्तोगी ने कहा कि विकास प्राधिकरण की आड़ में ग्रामीण जनता को लूटा जा रहा है. परेशान किया जा रहा है. एक ग्रामीण को छोटा सा घर बनाने की इजाजत भी नहीं दी जा रही है. इस कारण ग्रामीण क्षेत्रों की जनता में भारी आक्रोश है. सरकार को 30 दिन के अंदर लक्सर विकास प्राधिकरण कार्यालय पर ताला डाल देना चाहिए. यदि सरकार ऐसा नहीं करती तो कांग्रेस सेवा दल बसेड़ी के पूर्व प्रधान चौधरी अजब सिंह की अध्यक्षता में धरना-प्रदर्शन, रैली आयोजित करेंगे.

ये भी पढ़ें: CM ने जिला विकास प्राधिकरण को किया स्थगित, जल्द जारी होगा आदेश

प्रदर्शनकारियों में लोकेश कुमार, सोनू पालीवाल, छबीला सिंह, आकिल हसन, रीना गुप्ता, बीना रस्तोगी, सोनू गुज्जर, अभिषेक सैनी, अमान राणा आदि शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details